"डरावने हैं.."- Brock Lesnar को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, पूर्व WWE स्टार ने दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज Brock Lesnar को लेकर आया बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर आया बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

Brock Lesnar Backstage Behaviour: पूर्व WWE स्टार मेवन (Maven) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने इस वीडियो में बड़ा खुलासा किया और बताया कि ब्रॉक का बैकस्टेज व्यवहार कैसा रहता था। ब्रॉक ने 18 मार्च 2002 के Raw एपिसोड में WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। वह इसके बाद 2004 में कंपनी से चले गए थे।

Ad

2004 में उनका आखिरी मैच WrestleMania XX में गोल्डबर्ग से हुआ था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। उन्होंने 2012 में कंपनी में वापसी की थी और वह इस समय भी WWE के साथ हैं। यह बात और है कि उन्हें SummerSlam 2023 के बाद से टीवी पर नहीं देखा गया है। मेवन भी 2001 से 2005 तक के समय के रेसलर हैं, जिन्होंने उस समय ब्रॉक को काम करते हुए देखा है। तीन बार के हार्डकोर चैंपियन ने अपने वीडियो में यह सीधी तरह नहीं बताया कि ब्रॉक का व्यवहार कैसा था।

उन्होंने इशारों में कहा कि जब आप जिस तरह से दिखते हो और आप कंपनी के लिए पैसे कमाकर देते हो, तो फिर आपसे बेहद कम लोग ही नाराज हो सकते हैं। उनके अनुसार ब्रॉक का व्यवहार बैकस्टेज ठीक रहता है। मेवन और ब्रॉक का कभी सिंगल्स मैच में आमना-सामना नहीं हुआ है। यह दोनों 19 जनवरी 2003 को हुए मेंस Royal Rumble मैच में शामिल थे, जिसको ब्रॉक ने जीता था। ब्रॉक को लेकर मेवन ने अपने वीडियो में कहा,

"जब आप इतने बड़े हैं, इतने डरावने हैं और कंपनी के लिए इतना पैसा बनाते हैं। साथ में इतने टैलेंटेड हैं, तथा उसको सही से संभाल भी सकते हैं, तो ऐसे बेहद कम लोग हैं, जिनके लिए आपको इतना खराब बनना पड़ता है।"

आप मेवन का वह वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर आखिरी बार रिंग और टीवी पर नजर आए थे

ब्रॉक लैसनर को आखिरी बार WWE टीवी और रिंग में SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ देखा गया था। यह एक सिंगल्स मैच था, जिसको पिनफॉल के जरिए रोड्स ने जीता था। इसके बाद खुद ब्रॉक ने रोड्स का हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया था और लोगों से भी ऐसा करने की इशारों में अपील की थी। ब्रॉक WWE रिंग में Royal Rumble 2024 के दौरान वापस आ सकते थे, लेकिन उनका नाम एक विवाद में आ गया था, जिसके चलते उन्होंने तब वापसी नहीं की थी। यह देखना होगा कि द बीस्ट कब रिंग में वापसी करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications