WWE में 10 साल पहले पूर्व चैंपियन की गलती ने खत्म कर दिया था फेमस स्टार का करियर, आज तक होता है पछतावा, आया बयान

Ujjaval
समोआ जो को होता है पछतावा (Photo: WWE.com)
समोआ जो को होता है पछतावा (Photo: WWE.com)

Samoa Joe on Ending Tyson Kidd Career: पूर्व WWE सुपरस्टार समोआ जो (Samoa Joe) अपने खतरनाक रेसलिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। वो अपने फिनिशर के रूप में मसल बस्टर का उपयोग करते हैं। यह रेसलिंग इतिहास के सबसे खतरनाक मूव्स में से एक है। समोआ के इस मूव के चलते ही टायसन किड (Tyson Kidd) का रेसलिंग करियर खत्म हो गया था।

Ad

लगभग 10 साल पहले जून 2015 में Raw के ऑफ एयर होने के बाद समोआ जो ने टायसन किड को मैच के दौरान मसल बस्टर मूव दे दिया था। इसी के चलते टायसन गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उनके स्पाइनल कॉर्ड में चोट आई और उन्हें मजबूरन रिटायरमेंट लेना पड़ा। टायसन अभी WWE में प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं।

INSIGHT शो पर Chris Van Vliet को थोड़े समय पहले ही AEW स्टार समोआ जो ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने टायसन किड को चोटिल किए जाने वाले पल को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें आज भी इसका पछतावा होता है। उन्होंने,

"आज के दिन तक भी मुझे मेरे करियर में सबसे ज्यादा पछतावा उस चीज (टायसन किड के चोट से करियर खत्म होने) का होता है।

इंटरव्यूअर ने कहा कि समोआ इस हादसे को लेकर कुछ नहीं कर सकते थे। जो ने कहा कि इन बातों से टायसन के साथ जो हुआ, वो नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा,

"इससे टायसन के लिए चीजें नहीं बदलेंगी। उस व्यक्ति के लिए चीजें बदली नहीं बदलेंगी, जो प्रोफेशनल रेसलिंग की इस दुनिया में सबसे ज्यादा जुनून रखने वाले लोगों में से एक थे।"

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार समोआ जो ने टायसन किड की जमकर तारीफ की

INSIGHT शो पर ही इंटरव्यू के दौरान ही समोआ जो ने टायसन किड की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि वो शारीरिक तौर पर काम नहीं करने के बावजूद अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने WWE को टायसन की मौजूदगी के चलते खुशनसीब बताया। उन्होंने कहा,

उनके पास काफी शानदार दिमाग है और WWE काफी खुशनसीब है कि उनके पास वो हैं। भले ही वो WWE में शारीरिक रोल नहीं निभा रहे हैं लेकिन उनके पास मैचों को बुक करने, प्रोड्यूसर और एजेंट बनने की शानदार क्षमता है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications