पूर्व WWE स्टार ने बड़े इवेंट में अचानक छोड़ा टाइटल, मौके का फायदा उठाकर हील ने चोरी की चैंपियनशिप; मची अफरा-तफरी

WWE, Sin Cara, Mistico,
बड़े इवेंट का एक दृश्य (Photo: WWE.com)

Former WWE Star Relinquish Title: पूूर्व WWE सुपरस्टार ने हाल ही में संपन्न हुए बड़े इवेंट में अपना टाइटल अचानक छोड़ दिया। हैरानी की बात यह है कि चैंपियनशिप छोड़ने के बाद इसे चोरी कर लिया गया। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि मिस्टिको (Mistico) उर्फ सिनकारा (Sin cara) हैं। मिस्टिको साल 2011 से लेकर 2014 तक WWE का हिस्सा थे। इसके अलावा वो CMLL, MLW और AEW जैसे प्रमोशंस में परफॉर्म कर चुके हैं। मिस्टिको ने 29 फरवरी 2024 को Intimidation Games इवेंट में रॉकी रोमेरो को हराकर MLW वर्ल्ड मिडिलवेट चैंपियनशिप जीती थी।

Ad

मिस्टिको ने 8 मौकों पर यह चैंपियनशिप डिफेंड की। उनका अगला टाइटल डिफेंस MLW Battle Riot VII में टेम्पलारियो के खिलाफ देखने को मिलने वाला था। हालांकि, मिस्टिको के ट्राइसेप इंजरी की वजह से इसे कैंसिल कर दिया गया। उन्होंने Battle Riot VII में MLW प्रेसिडेंट सीजर डूरन को अपनी चैंपियनशिप सौंपते हुए इसे त्याग दिया। इसके बाद आइकरो क्वान ने अचानक आकर सीजर पर मिस्ट से अटैक करते हुए अफरा-तफरी मचा दी और वो MLW वर्ल्ड मिडिलवेट टाइटल चोरी करके वहां से भाग गए।

बता दें, मिस्टिको ने Battle Riot VII में टाइटल छोड़ते वक्त ऐलान किया था कि वो हैवीवेट क्लास का हिस्सा बनकर MLW के सबसे बड़े टाइटल के लिए चैलेंज देने वाले हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि वो इंजरी से वापसी के बाद MLW के सबसे बड़े टाइटल को जीत पाते हैं या नहीं। साथ ही, इस बात पर भी निगाहें होंगी कि कौन सा रेसलर, आइकरो क्वान से चोरी की गई टाइटल को हासिल कर पाता है।

Ad

मिस्टिको उर्फ सिनकारा को अपने WWE करियर में उतनी सफलता नहीं मिल पाई थी

सिनकारा को WWE में डेब्यू के बाद अगले रे मिस्टीरियो के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, सिनकारा अपनी परफॉर्मेंस से उतने ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे इसलिए उनका दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में करियर काफी छोटा रहा। सिनकारा ने कंपनी में अपना आखिरी मैच 19 अगस्त 2013 को Raw के एक एपिसोड में लड़ा था। इस मुकाबले में सिनकारा का अल्बर्टो डेल रियो से सामना हुआ था और रेफरी ने केवल 1 मिनट में मैच खत्म करते डेल रियो को विजेता घोषित कर दिया था। इसके अलावा सिंटा डे ओरो ने भी WWE में सिनकारा के रूप में काम किया था और वो साल 2009 से लेकर 2019 तक इस कंपनी का हिस्सा थे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications