'मैं वापस आकर तुम्हें हराऊंगा' - पूर्व WWE Superstar ने World Heavyweight Championship टूर्नामेंट से पहले दिग्गज को ललकारा

aj styles james ellsworth
पूर्व WWE सुपरस्टार ने एजे स्टाइल्स को चुनौती दी

WWE: एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने हाल ही में चोट से उबरने के बाद WWE में वापसी की है। कंपनी ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट ब्रैकेट का ऐलान किया है, जिसमें स्टाइल्स को भी जगह दी गई है। मगर अब जेम्स एल्सवर्थ (James Ellsworth) ने स्टाइल्स पर तंज कसते हुए नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का दावा किया है।

Ad

WWE ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया, जिसमें फैंस से उस रेसलर के बारे में पूछा गया जिसे नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए। इस पर एल्सवर्थ ने भी कमेन्ट करते हुए कहा कि स्टाइल्स को नया चैंपियन बनना चाहिए, जिससे वो उनके खिलाफ चैंपियनशिप रीमैच प्राप्त कर सकें।

एल्सवर्थ ने कहानी का अंत करने का दावा करते हुए कहा:

"एजे स्टाइल्स, मैं जब वापस आऊंगा तब तुम्हें हराकर हमारी दुश्मनी का अंत करूंगा।"
Ad

आपको याद दिला दें कि 2016 से 2018 तक इस प्रमोशन में काम करने के दौरान एल्सवर्थ का सामना स्टाइल्स से 4 बार हुआ, जिनमें से उन्होंने 3 मौकों पर जीत हासिल की थी। उस दौरान उनके बीच 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी हुए, जिनमें से एक बार एल्सवर्थ ने DQ से जीत दर्ज की मगर दूसरे चैंपियनशिप मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

WWE में ग्रेसन वॉलर ने एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी के संकेत दिए

एजे स्टाइल्स की वापसी पर द ओसी का रियूनियन करवाया गया और इस टीम को अभी तक काफी मजबूत दिखाया गया है। अब Draft 2023 में NXT से मेन रोस्टर पर आए ग्रेसन वॉलर ने स्टाइल्स के खिलाफ फाइट की इच्छा जताई है।

Ad

वॉलर ने पिछले साल NXT में जनवरी में फिनोमिनल का सामना किया था, लेकिन अब उन्होंने मेन रोस्टर पर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के साथ स्टोरीलाइन को टीज़ किया है। सोशल मीडिया पर काफी फैंस ने इस मैच को बुक किए जाने की मांग की, वहीं ग्रेसन वॉलर ने भी अपने साथ स्टाइल्स की तस्वीर शेयर करते हुए इस मैच के होने के संकेत दिए। खैर वॉलर की चुनौती से पहले द फिनोमिनल को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में कई कठिन चुनौतियों से पार पाना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications