The Bloodline: पूर्व WWE सुपरस्टार जेम्स एल्सवर्थ (James Ellsworth) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) की मौजूदा स्टोरीलाइन की काफी तारीफ की। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस के सेलिब्रेशन सैगमेंट में द उसोज़ (The Usos) का दखल देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान जिमी उसो ने ट्राइबल चीफ पर हाथ उठाने की गलती कर दी थी।James Ellsworth@realellsworthJust catching up on #SmackDown In my humbled opinion ..The #Bloodline is the best story of all time ..So many twists and turns for years now ..Keeps delivering ..#Respect 351Just catching up on #SmackDown In my humbled opinion ..The #Bloodline is the best story of all time ..So many twists and turns for years now ..Keeps delivering ..#Respect 🙏इसके बाद जिमी उसो के अपने भाई सोलो सिकोआ ने उन्हें सामोअन स्पाइक देते हुए धराशाई कर दिया था। जेम्स एल्सवर्थ ने सोशल मीडिया पर द ब्लडलाइन के इस स्टोरीलाइन के बारे में बात की। जेम्स एल्सवर्थ ने अपने ट्वीट में लिखा-"मैं SmackDown देख रहा था। मेरे हिसाब से द ब्लडलाइन की कहानी इतिहास की सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइन बन चुकी है। सालों से कई ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिले हैं। ऐसा करना जारी रखें।"WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और द ब्लडलाइन के फ्यूचर को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान View this post on Instagram Instagram Postडच मैंटेल ने SmackDown के बाद रोमन रेंस और द ब्लडलाइन के स्टोरीलाइन को लेकर बात की। Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पर इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा-"रोमन रेंस के होने से शो बेहतर हो जाता है। उन्होंने रोमन पर साढ़े 3 साल खर्च किए हैं और उन्होंने अपना रोल अच्छे से प्ले किया है और वो काफी लोकप्रिय हैं। उनके बारे में कुछ खास है, वो तेजी से और चिल्लाकर नहीं बोलते हैं, शांत रहने की कोशिश करते हैं और मुझे लगता है कि लोग उनपर भरोसा करते हैं। आप उन्हें सुन सकते हैं जब उन्होंने एक उसो को पुश किया था, मुझे लगता है कि जिमी को, उन्होंने सऊदी अरब शो में उन्हें सबसे पहले पुश किया था।"उन्होंने आगे कहा-"लोग उठ खड़े हुए कि क्या हो रहा है। रोमन रेंस इतने रोचक हैं और अब जबकि उन्होंने इस सील को तोड़ दिया है, ऐसा लग रहा है कि यह टूट रहा है। लेकिन क्या यह सचमुच टूट रहा है, यह चीज़ रेसलिंग फैंस करते हैं, वो इस बारे में सोचते हैं लेकिन यह नहीं होता है, और, मुझे नहीं लगा था कि ऐसा होगा।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।