"मैं सो रहा था"- WWE WrestleMania XL में वापसी को लेकर The Shield के पूर्व सदस्य ने तोड़ी चुप्पी

Ujjaval
WWE WrestleMania XL को लेकर AEW स्टार का बड़ा बयान
WWE WrestleMania XL को लेकर AEW स्टार का बड़ा बयान

Jon Moxley: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) की नाईट 2 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच हुआ था। इसमें कई दिग्गजों की अपीयरेंस देखने को मिली थी। यहां पर एक मौके पर द शील्ड का थीम सॉन्ग बजा था। कई फैंस को उस समय लगा था कि जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और सैथ रॉलिंस दखल देने वाले हैं। जॉन नहीं आए, बल्कि सैथ ने अकेले इस थीम सॉन्ग पर एंट्री की थी। अब मोक्सली ने इसी चीज़ पर बात की।

Ad

Sports Illustrated को जॉन मोक्सली ने थोड़े समय पहले इंटरव्यू दिया। इसी बीच पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन ने बताया कि जब WrestleMania का मेन इवेंट चल रहा था, तो वो सो रहे थे। जब वो उठे, तो उन्होंने लोगों के मैसेज देखे और फिर उन्हें समझ आया, कि क्या हो रहा है। उन्होंने कहा,

"जब यह सभी चीज़ें हो रही थी, तो मैं जापान में सो रहा था। मैं जब उठा, तो मैंने यह मैसेज देखे, जहां लिखा था, 'हमें लगा कि आप वहां (WrestleMania XL) आ रहे हैं' और मैंने मन में सोचा, 'मैं कहां आ रहा था?' यह काफी शानदार चीज़ है कि लोगों ने मेरे बारे में सोचा लेकिन मैं उस समय सोया हुआ था।"
Ad

जॉन मोक्सली अभी AEW का हिस्सा हैं और वो NJPW में भी मैच लड़ते हैं। हाल ही में जॉन ने NJPW Windy City Riot इवेंट में IWGP टाइटल पर कब्जा किया था

WWE WrestleMania XL की नाईट 2 के मेन इवेंट में क्या हुआ था?

WWE WrestleMania XL की नाईट 2 का मेन इवेंट बहुत तगड़ा रहा। रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में जिमी उसो, जे उसो, सोलो सिकोआ, जॉन सीना, द रॉक, सैथ रॉलिंस और द अंडरटेकर ने दखल दिया।

अंत में कोडी रोड्स के पास मोमेंटम था और उन्होंने 3 क्रॉस रोड्स लगाकर ट्राइबल चीफ को पिन किया। इसी के साथ अमेरिकन नाईटमेयर ने जीत दर्ज की और अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल पर कब्जा किया। बाद में रोड्स ने साथी सुपरस्टार्स, ट्रिपल एच और अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications