पूर्व WWE सुपरस्टार ने रिटायरमेंट से बाहर आने का किया फैसला, सोशल मीडिया पर फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

दिग्गज की वापसी से एक्शन का मजा आएगा (Photo: WWE.com)
दिग्गज की वापसी से एक्शन का मजा आएगा (Photo: WWE.com)

Kid Kash Coming Out Retirement: WWE में अक्सर रेसलर्स वापसी करते हैं। दिग्गज भी दोबारा से रेसलिंग करते हुए नजर आते हैं। ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का हिस्सा थीं, और वहीं Elimination Chamber 2025 में भी विमेंस टैग टीम मैच में दिखाई दी थीं। अब सोशल मीडिया पर एक पूर्व सुपरस्टार ने अपने दिल का हाल बयां किया है। उन्होंने एक अपील कर दी है।

Ad

किड कैश ने 1996 में ECW के साथ शुरूआत की और 1997 में WWE को जॉइन किया। वह 2005 में कंपनी में वापस आए और एक साल बाद उनका सफर खत्म हो गया। उन्होंने 2015 में चेस ओवेंस के साथ मैच लड़ने के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। उन्होंने पांच साल बाद 2020 में फिर से रेसलिंग में वापसी की और कुछ साल गायब रहने के बाद 2024 में भी किड ने एक मैच लड़ा। वो कभी रिटायरमेंट से फुल टाइम वापस नहीं आए लेकिन अब उन्होंने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।

अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनके शरीर को सर्जरी की जरूरत थी, और उन्होंने इसके बाद के रीहैब को करने के बाद वापसी का मन बनाया है। कैश ने पूरी तरह रिटायरमेंट से बाहर आने का फैसला करते हुए कहा,

"2017 में बढ़ती हुई चोटों और बार-बार हो रही इंजरी से उबरने के लिए मुझे उस समय इलाज, ठीक होने और आराम की जरूरत थी। मैंने बाद के सालों में रिप्लेसमेंट सर्जरी कराई है और आराम किया है, जिसकी मेरे शरीर को सख्त जरूरत थी। मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि मैं अब बुकिंग स्वीकार कर रहा हूं।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE के साथ आखिरी बार किड कैश को कब देखा गया था और उन्हें क्यों रिलीज किया गया था?

1997 में पहली बार WWE का हिस्सा बने किड कैश ने 2005 में कंपनी में वापसी की थी। वह ECW One Night Stand का हिस्सा थे। उन्होंने WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन महज एक महीने बाद ही वह इसको हार बैठे थे। वह 29 सितंबर 2006 के बाद रिलीज कर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि वह मॉन्ट्रियल, कनाडा में एक लाइव इवेंट के दौरान बैकस्टेज नशा करते हुए पकड़े गए थे।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications