"यह 100% होगा"- WWE King and Queen of the Ring के मेन इवेंट में होने वाले चैंपियनशिप मैच को लेकर पूर्व Superstar ने की बड़ी भविष्यवाणी

WWE के बड़े मैच को लेकर रेसलिंग दिग्गज ने दिया बयान
WWE के बड़े मैच को लेकर रेसलिंग दिग्गज ने दिया बयान

Cody Rhodes & Logan Paul: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को पिछले स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में यह मालूम पड़ा था कि वह अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग (King and Queen of the Ring) में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

Ad

इस मैच में दोनों चैंपियन अपने टाइटल को डिफेंड कर रहे हैं। यह एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच है और इसके परिणाम को लेकर पूर्व WWE सुपरस्टार एडन इंग्लिश ने अपने विचार रखे हैं। उनका मानना है कि इस मैच में कोई एक विजेता तो जरूर होगा। उनके हिसाब से इस मैच का अंत पिनफॉल से होगा और कोई डिसक्वालिफिकेशन नहीं होगा। उन्होंने अपने पॉडकास्ट Rebooked पर भविष्यवाणी करते हुए कहा,

"[सवाल: मुझे नहीं लगता कि इस मैच के अंत में किसी का भी शोल्डर मैट पर पिन होगा] यह 100% होगा। इस बात की शून्य संभावना है कि वह किसी प्रीमियम लाइव इवेंट का अंत एक डिसक्वालिफिकेशन में करेंगे। आप इस तरह से किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट का अंत ऐसे नहीं करते हैं, इनमें सऊदी अरब वाले शोज़ खास कर।"
youtube-cover
Ad

WWE पर्सनैलिटी को लगता है कि एक जनरल मैनेजर जल्द ही कोडी रोड्स को चैलेंज करेंगे

WWE पर्सनैलिटी सैम रॉबर्ट्स ने अपने पॉडकास्ट पर यह अनुमान लगाया कि SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस जल्द ही अपने पद से कुछ समय की छुट्टी लेकर कोडी रोड्स को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। उन्होंने यह विचार Notsam Wrestling पॉडकास्ट में साझा किए। इस दौरान उन्होंने कहा,

"कंपनी का Clash at the Castle अगला बड़ा शो है। निक एल्डिस इसके लिए एक अच्छे प्रतियोगी हो सकते हैं। अगर आप इसे करना चाहते हैं, मैंने यह अंदाजा नहीं लगाया था कि Clash at the Castle अगला शो है, मेरा मतलब यह ग्लासगो में है। निक एल्डिस स्कॉटिश नहीं हैं लेकिन यह यूनाइटेड किंगडम है। आप समझ रहे हैं ना कि वहां पर एक कनेक्शन है। यह इस तरह से है कि ड्रू मैकइंटायर वेल्च नहीं हैं, लेकिन वहां पर फिर भी कनेक्शन था।"

कोडी रोड्स ने अपना टाइटल आखिरी बार Backlash में एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड किया था। इसमें उन्हें जीत मिली थी। उनके अगले विरोधी का नाम पिछ्ले SmackDown एपिसोड में सामने आया था और वह लोगन पॉल थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications