Matt Cardona: पूर्व WWE स्टार मैट कार्डोना (Matt Cardona) ने एक बार फिर वापसी के संकेत दिए है। अगले साल जनवरी में होने वाले रॉयल रंबल (Royal Rumble) में वो एंट्री कर सकते हैं। इससे पहले भी कई बार वो वापसी की इच्छा जता चुके हैं। अक्टूबर के बाद से लगातार वो सोशल मीडिया पर अपनी वापसी टीज कर रहे हैं। पूर्व WWE स्टार मैट कार्डोना ने डाला खास पोस्टकई फैंस को अब लग रहा है कि अगले साल मेंस रंबल मैच में वो एंट्री कर सकते हैं। अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट पर मैट कार्डोना ने रंबल मैच में संभावित वापसी को संबोधित किया। उन्होंने साल 2015 में हुए रंबल मैच का वीडियो पोस्ट किया। उस साल कार्डोना ने 9वें नंबर पर एंट्री की थी। उन्होंने कैप्शन में "pop" शब्द का इस्तेमाल किया है। इसके जरिए उन्होंने संकेत दिए है कि अगले साल भी उन्हें कुछ ऐसा ही सपोर्ट फैंस का मिल सकता है। Matt Cardona@TheMattCardonaThis pop was pretty good…Imagine it this time around………70842मैट कार्डोना ने WWE में जैक रायडर नाम से काम किया था। साल 2020 में बजट में कमी के कारण WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। करीब 15 साल तक WWE में कार्डोना ने काम किया था। उन्होंने WWE में यूनाइटेड स्टेट्स, इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियनशिप जीती। कार्डोना का करियर WWE में शानदार रहा। कंपनी ने उन्हें बड़ा पुश नहीं दिया लेकिन फिर भी उन्होंने फैंस को बहुत प्रभावित किया। अगर अगले साल रंबल मैच में उनकी एंट्री होगी तो ये फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा। ट्रिपल के राज में कुछ रिलीज किए गए सुपरस्टार्स ने वापसी कर ली। इस लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रे वायट और कैरियन क्रॉस जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो कार्डोना की वापसी भी संभव है। अगले साल का Royal Rumble बहुत ही धमाकेदार होगा। WWE ने इस इवेंट को सफल बनाने के लिए बहुत प्लानिंग की हैं। कई दिग्गजों की वापसी यहां हो सकती है। रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स भी वापसी कर सकते हैं। अब देखना होगा कि कार्डोना वापसी करेंगे या नहीं। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।