WWE से निकाले जा चुके पूर्व चैंपियन ने वापसी के लिए रखी बड़ी शर्त, Triple H से मिलेगी इजाजत?

ट्रिपल एच के हेड बनने के बाद कई स्टार्स ने वापसी की है
ट्रिपल एच के हेड बनने के बाद कई स्टार्स ने वापसी की है

Matt Cardona aka Zack Ryder: ट्रिपल एच (Triple H) के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही कई स्टार्स एक बार फिर से WWE में वापस आ गए हैं। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि कई स्टार्स अभी भी कंपनी में वापसी कर सकते हैं। इसी बीच पूर्व WWE स्टार मैट कार्डोना (जैक रायडर) ने अपनी वापसी को लेकर एक हैरान करने वाली शर्त रखी है।

Ad

बता दें कि मैट कार्डोना को कोरोना में हुए बजट कट्स के दौरान अप्रैल 2020 में रिलीज कर दिया था। वो करीब 15 साल तक WWE का हिस्सा रहे थे। WWE से अलग होने के बाद वो दुनियाभर के कई बड़े प्रमोशन्स का हिस्सा बन चुके हैं। वो AEW, Impact Wrestling और NWA जैसे प्रमोशन्स में रेसलिंग कर चुके हैं।

मैट कार्डोना ने WWE में वापसी की शर्त बताई

हाल ही में पूर्व WWE स्टार मैट कार्डोना ने Notsam Wrestling पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने WWE रिटर्न को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें उनके असली नाम के साथ रेसल करने का मौका मिलता है, तो वो वापसी के लिए तैयार हैं। यह बिल्कुल वैसे ही होगा, जैसे रेजर रमोन 'स्कॉट हॉल' के रूप में वापस आए थे।

Ad

अपने WWE रिटर्न को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मैं उनसे (ट्रिपल एच) बातचीत करना पसंद करूंगा। इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने अभी वो बात कर ली है। ये बात किसे कही जाए, लेकिन मुझे लगता है कि जैक रायडर की डेथ हो गई है। ये कितना कूल है? वू-वू की आज भी सबसे ज्यादा लोग चैंट लगाएंगे क्योंकि वो इस कैरेक्टर को जानते हैं लेकिन अगर मैं वापस जाना चाहूंगा, तो मैं मैट कार्डोना के रूप में ही जाऊंगा।"
Ad

मैट की यह मांग शायद पूरी नहीं होगी क्योंकि ट्रिपल एच उन्हें जैक रायडर नाम से ही देखना चाहेंगे। अगर ऐसा होता है तो कार्डोना और लंबे समय तक WWE से दूर रह सकते हैं। मैट कार्डोना की वाइफ चेल्सी ग्रीन को भी अप्रैल 2021 में रिलीज कर दिया गया था। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या WWE एक बार फिर से मैट कार्डोना को साइन करता है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications