Triple H & Maven: पूर्व WWE सुपरस्टार मेवन (Maven) ने हाल ही में ट्रिपल एच (Triple H) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि द गेम की वजह से उन्हें WWE में कभी भी पुश नहीं मिला। Tough Enough 2001 में मेवन ने जीत दर्ज करके WWE में कदम रखा था। वो चार साल तक WWE का हिस्सा रहे थे लेकिन फिर उन्हें 2005 में रिलीज किया गया। इन 4 सालों में कभी उन्हें टॉप स्टार की तरह बुक नहीं किया गया। Cafe de Rene पॉडकास्ट पर बात करते हुए मेवन ने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसी बीच एक प्रशंसक ने पूछा कि उन्हें किस कारण से WWE में पुश नहीं मिला। उन्होंने यहां ट्रिपल एच पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि द गेम के कारण वो सफल नहीं हुए। उन्होंने कहा, "इस बारे में किसी को भी पता नहीं है। मेरे मन में मेरे कहानियां हैं। मुझे लगता है कि हंटर (ट्रिपल एच) को मैं पसंद नहीं था। मुझे कुछ महीनों पहले सार्ज (Sgt Slaughter) से एक साइनिंग्स के दौरान इस बात का कन्फर्मेशन मिला। सार्ज मुझे सभी से अलग लेकर आए और मैंने उनसे बातें की। इसी बीच उन्होंने कहा, 'मेवन, मैंने हमेशा आपके लिए लड़ाई की।' उनका कहने का मतलब था कि, 'मैंने हमेशा आपके लिए राइटर्स मीटिंग में लड़ाई की।' उन्होंने बताया कि, 'एक व्यक्ति आपको आगे नहीं बढ़ने दे रहा था।' मैंने सवाल किया, 'सार्ज, वो कौन था?' उन्होंने कहा, 'मैं बताना नहीं चाहता।' मैंने कहा, 'क्या वो हंटर थे?' उन्होंने कहा,'हाँ!'"पूर्व WWE सुपरस्टार Maven ने Triple H को लेकर दिया बड़ा बयानपूर्व हार्डकोर चैंपियन ने यह भी बताया कि उन्हें कभी समझ नहीं आया कि ट्रिपल एच ने उनके साथ ऐसा किस कारण से किया। उन्होंने इस विषय पर बात करते हुए कहा,"उन्होंने ऐसा क्यों किया? मुझे यह चीज़ कभी समझ नहीं आई क्योंकि क्या मैंने कभी उन्हें धमकी दी थी? मैंने हमेशा ही उन्हें बेहतर दिखाने की कोशिश की। मैंने हमेशा उनके बारे में अच्छी बातें बोली हैं। वो मेरे द्वारा देखे गए सबसे अच्छे रेसलर्स में से एक रहे हैं। उनका कैरेक्टर काफी अच्छा है और उन्होंने खुद को कंपनी में मौजूद स्मार्ट लोगों में स्थापित किया। मैंने आपके साथ क्या किया? मुझे कभी समझ नहीं आया।"Ryan Pappolla@BodieIsRyan20 years ago today, Maven & Nidia became WWE Superstars.The first season of Tough Enough helped so many of us shape our love for the business and made an entire generation realize it 𝙞𝙨 possible to chase after this dream.Tough Enough was so important.671520 years ago today, Maven & Nidia became WWE Superstars.The first season of Tough Enough helped so many of us shape our love for the business and made an entire generation realize it 𝙞𝙨 possible to chase after this dream.Tough Enough was so important. https://t.co/hflL1ZKBOsWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।