पूर्व WWE Superstar ने Triple H से मिले खास तोहफे का किया जिक्र, शुक्रिया कहते हुए की हंटर की जमकर तारीफ

triple h maven
ट्रिपल एच ने पूर्व सुपरस्टार को दिया था खास तोहफा

WWE: WWE के पूर्व सुपरस्टार, मेवन (Maven) अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर अपने रेसलिंग करियर के दिनों की कहानियां बताते रहते हैं। उनके फैंस इन कहानियों को सुनकर बहुत अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। अब अपनी एक हालिया वीडियो में मेवन ने उस समय के बारे में बताया जब ट्रिपल एच (Triple H) ने उन्हें नए जूते लाकर दिए थे।

Ad

मेवन ने बताया कि उन्होंने Tough Enough जीतने के बाद नए जूते ऑर्डर किए थे, लेकिन ऑर्डर समय पर डिलीवर ना होने पर ट्रिपल एच ने उन्हें नए जूते दिए थे। मेवन ने कहा:

"मुझे आज भी याद है जब मैंने पहली बार रेसलिंग शूज़ खरीदे थे। ये मेरे Tough Enough जीतने के समय की बात है। मैं बैकस्टेज था, मैंने नए जूते ऑर्डर किए लेकिन वो समय पर डिलीवर नहीं हुए थे। उस समय ट्रिपल एच ने मुझे उस संकट की स्थिति से उबारा था। उन्होंने कहा, 'मेवन मेरे साथ आओ।' वो मुझे अपने क्रेट के पास ले गए, जहां उनके अलग-अलग कॉस्ट्यूम, जैकेट और DX की टी-शर्ट्स भी थीं। उन्होंने तब नए जूते खरीदे थे, लेकिन उन्होंने जूतों को मुझे गिफ्ट कर दिया था। हंटर, जूतों के लिए धन्यवाद।"

youtube-cover
Ad

WWE में एक-दूसरे के दुश्मन रह चुके हैं Triple H और Maven

साल 2004 के अंतिम महीनों में द इवॉल्यूशन ने WWE Raw में अपना वर्चस्व कायम किया हुआ था, लेकिन बेबीफेस सुपरस्टार्स उनसे तंग आ चुके थे। इस कहानी को आगे चलकर Survivor Series 2004 में 4-ऑन-4 सर्वाइवर सीरीज Elimination Chamber मैच का रूप दिया गया।

उस मैच में ट्रिपल एच, जीन स्निट्स्की, ऐज और बतिस्ता की टीम का सामना 'टीम ऑर्टन' से हुआ, जिसमें मेवन भी शामिल थे। वो मैच 24 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, लेकिन अंत में रैंडी ऑर्टन और उनके साथी विजयी रहे थे। दुर्भाग्यवश मेवन का पुश ज्यादा समय तक जारी नहीं रह सका और जुलाई 2005 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था।

मेवन प्रोमोशन में काम करते हुए 3 बार हार्डकोर चैंपियन बने, लेकिन कोई बड़ा टाइटल अपने नाम नहीं कर सके। वो जब भी अपनी वीडियोज़ में पुरानी बातों को याद करते हैं तो अपने साथी रेसलर्स की तारीफ करते हुए नज़र आते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications