WWE के पूर्व चैंपियन का AEW रिंग में टूटा 'घमंड', पहली हार से धमाकेदार स्ट्रीक हुई तहस-नहस, पार्टनर पर मढ़ा दोष

WWE
WWE के पूर्व चैंपियन को लगा झटका (Photo: X/@SKWrestling_)

Former WWE Star First Defeat In AEW: पूर्व WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स उर्फ मर्सेडीज़ मोने (Sasha Banks aka Mercedes Mone) का नाम रेसलिंग की दुनिया में काफी ऊंचा है। AEW में तो वो मौजूदा समय में जबरदस्त काम कर रही हैं। उनके पास TBS चैंपियनशिप भी है। हालांकि, इस बार उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। AEW रिंग में उन्हें पहली हार का सामना करना पड़ा है। घमंड टूटने के बाद वो काफी निराश नज़र आईं। उन्होंने धमाकेदार स्ट्रीक के तहस-नहस होने पर अपनी चुप्पी भी तोड़ दी है।

Ad

AEW Collision बहुत ही जबरदस्त रहा। मेन इवेंट में मर्सेडीज़ मोने ने हार्ले कैमरन के साथ मिलकर ROH विमेंस वर्ल्ड चैंपियन अथीना और जूलिया हार्ट का सामना किया। मोने और कैमरन को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। अंत में कैमरन को पिन किया गया। Dynasty 2025 में मोने को हार्ट का सामना करना है। 2025 विमेंस ओवेन हार्ट कप के पहले राउंड में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। इस बड़े मुकाबले से पहले मोने को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अभी तक 18 मैचों में उन्हें लगातार जीत मिली थी।

मर्सेडीज़ मोने ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हार पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसके लिए हार्ले कैमरन को दोषी ठहराया। मोने ने कहा,

जिसे आप Dynasty 2025 में देखने जा रहे हैं ये उसका प्रीव्यू नहीं था। इस हार के लिए हार्ले कैमरन को बहुत-बहुत धन्यवाद।
Ad

WWE में मर्सेडीज़ मोने ने किया था तगड़ा काम

WWE में मर्सेडीज़ मोने का काफी लंबा रन रहा था। उन्होंने साल 2012 से 2022 तक साशा बैंक्स नाम से काम कर खूब वाहवाही लूटी। विमेंस डिवीजन को ऊपर उठाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। मोने ने पहले कुछ साल NXT में अपनी ताकत दिखाई। वहां पर उन्हें तगड़ा पुश मिला। 2015 में उन्होंने मेन रोस्टर में कदम रखा और पांच बार Raw विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा SmackDown और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी वो जीत चुकी हैं। मोने का फ्यूचर बहुत शानदार है। पिछले साल की शुरुआत में उन्होंने AEW में कदम रखा था। वैसे भविष्य में वो WWE में दोबारा कदम रख सकती हैं। ट्रिपल एच जरूर उन्हें लाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications