WWE में 36 साल के रियल लाइफ Bloodine मेंबर की जल्द हो सकती है वापसी, करीब डेढ़ साल पहले छोड़ी थी कंपनी

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द उसोज
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द उसोज

WWE: हालिया रिपोर्ट की माने तो एक रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर की जल्द ही WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। यह सुपरस्टार ट्रिनिटी फाटू (Trinity Fatu) उर्फ नेओमी (Naomi) हैं जो कि रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) के साथ शादी-शुदा हैं। इस कपल ने हाल ही में अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई।

Ad

बता दें, नेओमी अपने WWE करियर के दौरान दो मौकों पर SmackDown विमेंस चैंपियन रहने के अलावा एक मौके पर साशा बैंक्स के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। नेओमी और साशा ने WWE में अपनी बुकिंग से निराश होकर मई 2022 में यह कंपनी छोड़ दी थी। नेओमी ने WWE छोड़ने के बाद TNA जॉइन किया और उन्होंने इस कंपनी में 180 से ज्यादा दिनों तक नॉकआउट्स चैंपियनशिप होल्ड की।

Ad

नेओमी ने हाल ही में अपना टाइटल गंवा दिया और अब उनके विमेंस Royal Rumble 2024 मैच के जरिए WWE में वापसी होने की अफवाहें सामने आने लगी हैं। Wrestling Observer Newsletter के नए रिपोर्ट की माने तो नेओमी की TNA के साथ स्टोरीलाइन जल्द खत्म होने वाली है और वो इस वीकेंड ऑर्लेंडो में Impact Wrestling के टेपिंग्स के बाद इस कंपनी को अलविदा कह सकती हैं।

पूर्व WWE सुपरस्टार Naomi को हराने के बाद TNA स्टार ने दिया इमोशनल मैसेज

Ad

Hard to Kill प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉर्डिन ग्रेस ने नेओमी को हराकर नॉकआउट्स चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इस मुकाबले के बाद ग्रेस ने पूर्व WWE सुपरस्टार नेओमी की काफी तारीफ की और इमोशनल मैसेज दिया। उन्होंने कहा,

"ट्रिनिटी के बारे में मैं ऐसा कुछ नहीं बोल सकती जिसके बारे में बार-बार बोला ना गया हो। वो यहां आईं, खुद को खोजा और वो चैंपियन के रूप में काफी शानदार थीं। मुझे नहीं लगता है कि किसी को इस बारे में कोई शक होगा। मुझे आज इस जीत की जरूरत इसलिए थी क्योंकि लोग हमेशा यहां आकर खुद में बदलाव करते रहते हैं।"

बता दें, नेओमी के असल जिंदगी के दोस्त साशा बैंक्स के Royal Rumble 2024 के जरिए WWE में वापसी करने के अलावा AEW जॉइन करने की भी अफवाहें सामने आ रही हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications