John Cena: पूर्व WWE सुपरस्टार रैने डुप्री (René Duprée) ने जॉन सीना (John Cena) और ट्रिपल एच (Triple H) को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि ट्रिपल एच, जॉन सीना से जलते थे। जॉन सीना ने 2002 में WWE में डेब्यू किया था। इसके बाद से वो लगातार सफलता हासिल करते चले गए। वो 16 बार WWE में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा वो ट्रिपल एच के साथ भी कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहे हैं। इन दोनों ही स्टार्स के बीच WrestleMania 22 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में जॉन सीना ने जीत हासिल की थी।पूर्व WWE सुपरस्टार ने बताया कि Triple H असल में John Cena से जलते थेहाल ही में अपने Cafe de Rene पॉडकास्ट में जॉन सीना और ट्रिपल एच के बीच रिश्ते को लेकर रैने डुप्री ने बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रिपल एच, जॉन सीना से जलते थे।ट्रिपल एच और जॉन सीना को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"एक स्टोरी थी, कि जॉन सीना को रोकने की कोशिश की जा रही है लेकिन मुझे नहीं लगा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि यह सिर्फ बकवास है क्योंकि मैंने देखा है कि जॉन सीना और विंस मैकमैहन कैसे बात करते थे। मैं भी उस समय था लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि हंटर (ट्रिपल एच), जॉन सीना को पसंद नहीं करते हैं। वो उनसे जलते भी थे और ये सच है।"बता दें कि ट्रिपल एच इस समय क्रिएटिव हेड हैं। उनके क्रिएटिव हेड बनने के बाद WWE में काफी ज्यादा बदलाव हुए हैं। फैंस भी इस चेंज को पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा अगर जॉन सीना की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में WWE में वापसी की है।EVAN MARKHAM 🤙🏻@EvanMarkham4John Cena and Randy Orton brawl on top of the Hell in a Cell: Raw, Sept 28 2009.666John Cena and Randy Orton brawl on top of the Hell in a Cell: Raw, Sept 28 2009. https://t.co/9NSonik4Kxउम्मीद की जा रही है कि जॉन सीना Royal Rumble 2023 में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा वो इस बार WrestleMania में भी नज़र आ सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से जॉन सीना को बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।