"उन्हें नौकरी की तलाश है"- पूर्व चैंपियन ने 123 किलो के फेमस Superstar की WWE में वापसी का कारण The Rock को बताया, दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार द रॉक के वापसी से जुड़े हो सकते हैं तार
WWE सुपरस्टार नाया जैक्स द रॉक के वापसी से जुड़े हो सकते हैं तार

The Rock: WWE सुपरस्टार नाया जैक्स (Nia Jax) की वापसी से सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि रेसलिंग जगत के दिग्गज भी हैरान हैं। 2 साल बाद कंपनी में वापसी करने वाली जैक्स के बारे में कई रेसलिंग दिग्गजों ने बात की है।

Ad

पूर्व टैग टीम चैंपियन रैने डुप्री ने हाल में अपने Cafe de Rene पॉडकास्ट में कहा कि नाया जैक्स और द रॉक का एक ही हफ्ते में वापस आना कैसे संभव है। आपको बताते चलें कि नाया जैक्स ने WWE रॉ (Raw) में दो साल बाद, जबकि स्मैकडाउन (SmackDown) में द रॉक ने चार साल बाद वापसी की थी।

डुप्री के मुताबिक नाया जैक्स को रॉक की रिक्वेस्ट पर वापस लाया गया है। डुप्री और जैसन सेंसेशन ने उस कॉल को अपने शो पर क्रिएट किया, जिसमें डुप्री ने द रॉक और सेंसेशन ने विंस की नकल की। उन्होंने कहा,

"वो वापस आ गई हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, वो क्यों वापस आई हैं? जेसन, मैं द रॉक बनता हूं और आप विंस मैकमैहन बनो। (डुप्री, रॉक की नकल करते हुए) हेलो विंस, (सेंसेशन विंस की नकल करते हुए) रॉकी मैविया, मेरे फेवरेट। आप फिर से कोई कंपनी खरीदना चाहते हैं? (डुप्री) नहीं, एंडेवर से लोगों ने मुझे कॉल किया। वो मुझे SmackDown पर देखना चाहते हैं। (सेंसेशन) अच्छा, तो आपको क्या लगता है? क्या आप नजर आएंगे? (डुप्री) मैं आना तो चाहूंगा, लेकिन मुझे आपसे एक फेवर चाहिए। मेरी कजिन नाया जैक्स को एक नौकरी की तलाश है।"

youtube-cover
Ad

Nia Jax और The Rock की एक ही समय पर WWE में वापसी को लेकर दिग्गज ने उठाए थे सवाल

रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट ने Drive Thru पॉडकास्ट में इस बात पर अपने विचार रखे थे कि क्या नाया जैक्स की वापसी में द रॉक का कोई हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा,

"यह महज एक इत्तेफाक ही हो सकता है कि द रॉक भी उसी समय पर वापस नजर आए, जब नाया जैक्स रिंग में वापस आईं। ऐसा बेहद कम ही संभव है कि द रॉक अपने एक परिवार के साथी के लिए इस स्तर तक आगे जाएंगे। यह तो वही बात हो गई कि आप कहें टमाटर, और मैं भी कहूं टमाटर।"

नाया जैक्स और शायना बैजलर ने इस हफ्ते के WWE Raw की शुरुआत की थी जिसमें ये दोनों स्टेज पर लड़ाई करती हुई नजर आई थीं। इन्हें अलग करने के लिए WWE के ऑफिशियल्स को बाहर आना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications