Sarray: ट्रिपल एच (Triple H) के क्रिएटिव हेड बनने के बाद बेहद कम स्टार्स ने WWE को छोड़ने का फैसला किया है। हाल ही में जापान की स्टार सरे (Sarray) ने WWE को छोड़ने का फैसला किया है और वो अब एक बार फिर से जापान वापस जा रही हैं। WWE से जुड़ने से पहले उन्होंने जापान के प्रमोशन World Woman Pro-Wrestling Diana में वर्क किया था। उनके WWE से जाने के बाद लगातार अफवाहें सामने आ रही हैं, जिस पर उन्होंने अब अपनी सफाई दी है।जापान की स्टार सरे ने ट्रिपल एच के नेतृत्व में WWE को छोड़ने को लेकर अपनी बात रखी और स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है। उन्होंने कंपनी को धन्यवाद दिया था और उनके सरे कैरेक्टर की सफलता के लिए भी खुशी जताई। उनके इस ट्वीट ने फैंस का दिल जीता। उन्होने ट्वीट में लिखा,"मुझे फर्क नहीं पड़ता, लोग क्या कहते हैं, लेकिन मैंने बेस्ट दिया है। मैं खुश हूं कि मुझे WWE में मौका मिला। थैंक यू WWE, थैंक यू सैरी, थैंक यू WWE यूनिवर्स!"Sareee@SarrayWWENo matter what some people might say, I did my best. I am so glad that I had the chance to go to WWEThank you WWEThank you Sarray Thank you WWE Universe twitter.com/i/web/status/1…8409849No matter what some people might say, I did my best. I am so glad that I had the chance to go to WWE🙏✨Thank you WWEThank you Sarray Thank you WWE Universe ☀️ twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/UIjvn6RKq22020 में WWE दिग्गज Triple H के ब्रांड NXT में Sarray को किया गया था साइनWWE ने सरे को 2020 में साइन किया था। हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से उनका डेब्यू काफी ज्यादा लेट हो गया था। उन्होंने 2021 में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में उनका सामना ज़ोई स्टार्क से हुआ था। इस मैच में उन्हें जीत मिली थी। हालांकि, बाद में उन्हें डकोटा काई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।सैरी आखिरी बार मैंडी रोज़ के खिलाफ रिंग में नज़र आई थीं। इस मैच में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के बाद से ही वो लाइव टीवी से दूर थीं, जिसके बाद से ही उनके WWE फ्यूचर को लेकर सवाल उठ रहे थे। फिलहाल फैंस उनके फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो अब अपने फ्यूचर को लेकर क्या फैसला लेती हैं। उम्मीद की जा रही है कि जापान वापस जाने के बाद वो वहीं के किसी प्रमोशन का हिस्सा बन सकती हैं और एक बार फिर से रिंग में वापसी कर सकती हैं।Sareee@SarrayWWE#新しいプロフィール画像4200295#新しいプロフィール画像 https://t.co/ym0UzvYQ20WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।