WWE: इस वक्त द ब्लडलाइन (The Bloodline) केवल WWE ही नहीं बल्कि प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइंस में से एक है। यही कारण है कि कई सुपरस्टार्स द ब्लडलाइन को जॉइन करना चाहते हैं और पूर्व WWE सुपरस्टार समर रे (Summer Rae) भी इस फैक्शन में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। समर रे की हाल ही में ट्रेनिंग करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।बता दें, समर रे करीब 6 सालों तक WWE का हिस्सा रही थीं और इसके बाद उन्हें साल 2017 में रिलीज़ कर दिया गया था। WWE छोड़ने के बाद वो इंडीपेंडेट सर्किट में कुछ मैच लड़ती हुई दिखाई दी थीं। इसके अलावा समर रे पिछले साल WWE में विमेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करती हुई भी दिखाई दी थीं। समर रे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेनिंग की कई वीडियो पोस्ट की। इन वीडियोज में वो अपोलो क्रूज और दूसरे लोगों के साथ मिलकर अपने स्किल्स में सुधार करती हुई दिखाई दे रही हैं।Solo Stan@topSoloStanSummer Rae training for her eventual return to WWE?1Summer Rae training for her eventual return to WWE? https://t.co/HomMhtylm5ऐसा लग रहा है कि समर रे ने एक बार फिर रेसलर के रूप में रिंग में लौटने का फैसला कर लिया है। यह देखना रोचक होगा कि समर रे 6 साल बाद WWE में वापसी करने वाली हैं या फिर वो किसी दूसरे रेसलिंग प्रमोशन के जरिए अपना इन-रिंग रिटर्न करेंगी।द ब्लडलाइन WWE में अपने अंत की तरफ बढ़ रही हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCPaul Heyman says Roman Reigns wants to 'groom' Jey Uso to be the next Tribal Chief176074Paul Heyman says Roman Reigns wants to 'groom' Jey Uso to be the next Tribal Chief https://t.co/8Af5NzKEtXद ब्लडलाइन का WWE पर डोमिनेंस कम होने लगा है और धीरे-धीरे यह फैक्शन अपने अंत की तरफ बढ़ने लगी है।जिमी उसो ने Night of Champions में रोमन रेंस से तंग आकर उनपर हमला करते हुए द ब्लडलाइन में अपने सफर का अंत कर दिया था। जे उसो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में द ब्लडलाइन में अपने भविष्य को लेकर फैसला ले सकते हैं।बता दें, पिछले हफ्ते पॉल हेमन ने जे उसो को अगला ट्राइबल चीफ बताकर और यूएस चैंपियनशिप मैच देकर उन्हें द ब्लडलाइन की तरफ करने की कोशिश की थी। हालांकि, सोलो सिकोआ & जिमी उसो के दखल की वजह से जे उसो मैच हार गए थे और इस चीज़ ने उन्हें गुस्सा दिला दिया था। वहीं, द उसोज़ के छोटे भाई सोलो सिकोआ ने साफ कर दिया है कि वो अभी रोमन रेंस और द ब्लडलाइन के साथ ही रहने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।