WWE WrestleMania XL में John Cena की संभावित अपीयरेंस को लेकर पूर्व Superstar ने दी अपनी राय, सामने रखा जबरदस्त सुझाव

WWE दिग्गज जॉन सीना की वापसी को लेकर दिग्गज ने रखे विचार
WWE दिग्गज जॉन सीना की वापसी को लेकर दिग्गज ने रखे विचार

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में नज़र आने को लेकर अभी चीज़ें क्लियर नहीं हैं। इस समय ऐसा लग रहा है कि वह हॉलीवुड में व्यस्त हैं। पूर्व WWE कमेंटेटर और बैकस्टेज इंटरव्यूअर जॉनाथन कोचमैन (Jonathan Coachman) ने अब इसपर विचार रखे हैं।

Ad

जॉन पिछले साल हुए WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी से हार गए थे। वह उसके बाद कुछ समय के लिए रिंग में वापस आए थे। उनका आखिरी मैच Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के साथ हुआ था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जॉनाथन कोचमैन को लगता है कि WrestleMania XL में जॉन और थ्योरी के बीच में प्रोमो सैगमेंट हो सकता है। Behind the Turnbuckle पॉडकास्ट में इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"जॉन सीना पहले ही बता चुके हैं कि वह WrestleMania XL का किसी रूप में हिस्सा बनना चाहते हैं। उनके पास WrestleMania XL में इस समय कोई भी काम नहीं है। मुझे लगता है कि वह ऑस्टिन थ्योरी के साथ प्रोमो सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि वह (WWE) सीना को मैच लड़ने देंगे, हालांकि अगर आपने उन्हें ऑस्कर्स में देखा हो, तो आप जानते हैं कि वह बिल्कुल फिट हैं।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना की तारीफों के बांधे पुल

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना ने जब से WWE में एंट्री की है, तब से वह धमाल ही करते आ रहे हैं। इनके बीच की कहानी फैंस को अब भी याद है और वह इसे बेहद पसंद करते हैं। रैंडी ने हाल में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जॉन सीना की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा,

"मेरी कुछ बेहतरीन राइवलरी रही हैं, लेकिन इसमें कोई भी संकोच नहीं है कि जॉन सीना मेरे पसंदीदा विरोधियों में से एक हैं।"

रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन इस समय लोगन पॉल के साथ चल रही है। Elimination Chamber में यूएस चैंपियन ने रैंडी को ब्रास नकल की मदद से अटैक कर दिया था। इस साल लोगन पॉल को WrestleMania XL में अपनी चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करना है। इसमें उनके सामने केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन होंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications