Triple H: WWE चेयरमैन पद से विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) की रिटायरमेंट के बाद क्रिएटिव टीम की कमान ट्रिपल एच (Triple H) ने अपने हाथों में ले ली है। चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनने के बाद वो रिलीज़ हो चुके कई सुपरस्टार्स को वापस ला चुके हैं। अब पूर्व NXT सुपरस्टार टिमोथी थैचर (Timothy Thatcher) ने कंपनी में वापस आने पर राय दी है।आपको याद दिला दें कि थैचर ने 2020 से 2022 तक NXT में काम किया। वो मैट रिडल के पार्टनर हुआ करते थे और आगे चलकर रिडल को धोखा देते हुए उनकी NXT टैग टीम चैंपियनशिप हार का कारण बने। वो सबसे पहली फाइट पिट मैच में आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें थैचर विजयी रहे थे।अब WrestlingInc को दिए इंटरव्यू में उन्होंने WWE में अपनी वापसी की संभावनाओं को लेकर कहा:"जब आप एक जगह को छोड़ देते हैं तो वो इतिहास का हिस्सा बन जाता है। मेरी अगर ट्रिपल एच से दोबारा मुलाकात हुई तो हमारे बीच वापसी पर बात हो सकती है। मगर इस समय वो बहुत व्यस्त होंगे, खासतौर पर इसलिए क्योंकि वो क्रिएटिव टीम के हेड हैं। उन्हें अभी बहुत काम करना है, इसलिए शायद किसी अन्य विषय के बारे में सोचने के लिए उनके पास समय नहीं है।"टिमोथी थैचर ने WWE में ट्रिपल एच के साथ संबंधों को लेकर क्या कहा?ट्रिपल एच ने कई इंडिपेंडेंट रेसलर्स को साइन कर NXT में बड़े सुपरस्टार का दर्जा दिलाया था, मगर जब उन्हें कुछ समय का ब्रेक लेना पड़ा तब विंस मैकमैहन ने इस ब्रांड को पूरी तरह बदलने की कोशिश की थी।चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनने के बाद ट्रिपल एच ने सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को पुश दिया है। इसी इंटरव्यू में थैंचर ने 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन के साथ अपने संबंधों को लेकर कहा:"मैं जब तक कंपनी में रहा, तब तक हमारे संबंध एक कर्मचारी और बॉस जैसे रहे। वो बहुत अच्छे इंसान हैं और हमेशा मेरे प्रति उनका व्यवहार बहुत अच्छा रहा।"Triple H@TripleHThanks for all the birthday wishes and messages. Spent the day with the team looking for the future of @WWE! Excited for this week of #WWETryouts … the future is bright! @WWERecruit399312437Thanks for all the birthday wishes and messages. Spent the day with the team looking for the future of @WWE! Excited for this week of #WWETryouts … the future is bright! @WWERecruit https://t.co/2DsIHTgpzHक्रिएटिव हेड बनने के बाद ट्रिपल एच का फोकस मेन रोस्टर स्टोरीलाइंस पर चला गया है, वहीं NXT का भार इस समय शॉन माइकल्स ने अपने कंधों पर संभाला हुआ है। अगला एक साल ये तय कर देगा कि ट्रिपल एच द्वारा बिल्ड किया गया रोस्टर कैसा दिखेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।