52 साल के मौजूदा चैंपियन ने WWE दिग्गज Roman Reigns और Seth Rollins को ललकारा, कहीं पर भी टाइटल डिफेंड करने का किया दावा

Pankaj
WWE सुपरस्टार्स को लेकर आई खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार्स को लेकर आई खास प्रतिक्रिया

Roman Reigns: पूर्व WWE सुपरस्टार टॉमी ड्रीमर (Tommy Dreamer) ने कल इम्पैक्ट डिजिटल मीडिया चैंपियनशिप जीतने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) सहित अन्य को चेतावनी दी है।

Ad

52 वर्षीय ने इम्पैक्ट रेसलिंग के Victory Road पे-पर-व्यू में करियर बनाम टाइटल मैच में केनी किंग का सामना किया। कई लोगों ने सोचा था कि ड्रीमर यहां पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। हालांकि ड्रीमर ने हीथ स्लेटर की कुछ सहायता से अप्रत्याशित प्रदर्शन किया।

अपनी जीत के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान बोलते हुए, ड्रीमर ने स्पष्ट किया कि वह कहीं भी जाएं, खिताब का बचाव करने के लिए तैयार हैं। पूर्व WWE स्टार ने इसके बाद रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, जॉन मोक्सली और MJF को भी ललकारा।

अगर यह एक इंडिपेंडेंट शो है, तो मैं इस टाइटल का बचाव करूंगा। अगर किसी कंपनी में कोई भी चैंपियन मुझसे DMC लेने की कोशिश करना चाहता है, तो मैं यहीं हूं। रोमन, सैथ, जॉन मोक्सली और MJF, इम्पैक्ट में कोई भी। मूसे, आपका मेरे साथ इतिहास रहा है। न्यू जापान, आपका स्थानीय इंडी, यह जहां भी हो, यह एक नई शुरुआत है। मैं हमेशा कहूंगा कि जीवन बिल्कुल प्रोफेशनल रेसलिंग की तरह है। आप नीचे गिरा दिए जाएंगे, लेकिन तुम्हें उठते रहना होगा और लड़ते रहना होगा, और मैं तब तक लड़ता रहूंगा जब तक मेरे शरीर में और सांस नहीं बचेगी।
Ad

WWE में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का बड़ा नाम

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस इस समय WWE के दो टॉप स्टार्स हैं। दोनों ने 2012 में जॉन मोक्सली (WWE में डीन एंब्रोज) के साथ मेन रोस्टर में डेब्यू किया। एक दशक से भी अधिक समय के बाद, सभी तीन शील्ड सदस्यों ने खुद को प्रोफेशनल रेसलिंग में इक्के के रूप में मजबूती से स्थापित कर लिया है।

ट्राइबल चीफ वर्तमान अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं, जबकि रॉलिंस के पास वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल है। मौजूदा इंटरनेशनल चैंपियन जॉन मोक्सली AEW में मुख्य आकर्षण हैं। यह संभावना नहीं है कि रोमन या सैथ टॉमी ड्रीमर के कॉलआउट का जवाब देंगे। हालांकि, WWE छोड़ने के बाद से मोक्सली इंडिपेंडेंट सर्किट पर काफी सक्रिय हैं, वो टॉमी ड्रीमर को जवाब दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications