Xia Brookeside: WWE ने साल 2022 में NXT UK को बंद कर दिया था और यह खबर कंफर्म होने केे बाद जाया ब्रूकसाइड (Xia Brookeside) को कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था। पूर्व NXT UK सुपरस्टार जाया WWE में अपने करियर के दौरान Mae Young Classic टूर्नामेंट में भी कम्पीट करती हुई दिखाई दी थीं। बता दें, जाया ब्रूकसाइड ने हाल ही में Sportskeeda के रिजू दासगुप्ता को इंटरव्यू दिया।Wrestle Views@TheWrestleViewsDolph Ziggler winning the NXT Title has to be one of the most random moments of the year4775300Dolph Ziggler winning the NXT Title has to be one of the most random moments of the year https://t.co/Xsonet5Vhsइस इंटरव्यू के दौरान जाया ब्रूकसाइड ने रेसलिंग में डॉल्फ जिगलर को अपने पहले क्रश के रूप में खुलासा किया था। यही नहीं, इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर भी अपडेट दिया था। बता दें, जाया को पोलैंड में Kinguin Prime Time Wrestling Legends इवेंट में इंजरी हो गई थी। इस इवेंट में एंट्रेंस करते वक्त जाया ब्रूकसाइड का घुटना ट्विस्ट हो गया था।जाया ब्रूकसाइड ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-"मैंने पूरे हफ्ते वर्कआउट नहीं किया। अगर आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं तो आपने देखा होगा कि मैंने इस साल जिम में कितनी मेहनत की। मेरे पास पर्सनल ट्रेनर मौजूद है, मेरा हेल्थ नंबर 1 रहा है। मैं आराम करूंगी क्योंकि कल मुझे एक शो करना है।"पूर्व WWE सुपरस्टार जाया ब्रूकसाइड ने पोलैंड की ठंड में रेसलिंग करने और इंजरी को लेकर की बातXia Brookside ☆@XiaBrooksideMy debut in Poland was something special! Thank you @PTWrestlingPL If you missed the show you can catch it - youtu.be/wuatGAUUfPI 24331My debut in Poland was something special! Thank you @PTWrestlingPL If you missed the show you can catch it - youtu.be/wuatGAUUfPI 💙 https://t.co/TikcORDm4Tजाया ब्रूकसाइड ने अपनी इंजरी के बारे में बात करते हुए कहा कि जब आप ठंड में रेसलिंग करते हैं तो आसानी से चोटिल हो सकते हैं। जाया ब्रूकसाइड ने कहा-"आपको ज्यादा महसूस होता है। जब ठंड होती है तो वार्मअप करने के लिए कहते हैं। जब आप जिम जाते हैं तो वर्कआउट करने से पहले वार्मअप करते हैं। रनिंग करने से पहले भी आप वार्मअप करते हैं। जब आप ठंड में होते हैं तो आपके चोटिल होने की संभावना ज्यादा होती है। मैं लकी थी, जब मैं पोलैंड में प्राइम टाइम रेसलिंग के लिए एंट्रेंस कर रही थी तो उस वक्त मेरा घुटना ट्विस्ट हो गया था। उस शो से ही मेरा घुटना ट्विस्ट है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।