Hulk Hogan: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) का आयोजन कुछ दिनों में होगा। इस इवेंट को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि बैटल रॉयल मैच में उन्हें कई सरप्राइज रिटर्न देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल Royal Rumble में हल्क होगन (Hulk Hogan) का रिटर्न हो सकता है। हल्क होगन प्रो-रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। वो 6 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने 2006 में कंपनी के लिए अपना आखिरी मैच लड़ा था। WWE से अलग होने के बाद वो TNA में कुछ मैचों का हिस्सा बने थे। 2012 के बाद से ही वो किसी भी मुकाबले का हिस्सा नहीं बने हैं, हालांकि वो कई बार WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा जरूर बने हैं।हाल में ही उन्होंने Royal Rumble में अपने इन-रिंग रिटर्न को लेकर हिंट भी दिया था, हालांकि इसकी उम्मीद बेहद कम हैं। ऐसे में उनके रिटर्न पर पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि WWE हल्क होगन के प्रो-रेसलिंग में 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, ऐसे में वो इस बार कुछ अलग भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा,"क्या WWE इस बार हल्क होगन को Royal Rumble मैच में शामिल कर सकती है? वो ऐसा कर सकते हैं। वो (WWE) उनके रेसलिंग में 40 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में वो ऐसा कर सकते हैं।"WWE Raw में Hulk Hogan के वीडियो सैगमेंट द्वारा Royal Rumble में अपीयरेंस के मिले संकेतWWE Raw के हालिया एपिसोड में हल्क होगन नज़र आए थे। इस दौरान उनका वीडियो सैगमेंट फैंस को दिखाया गया था। इस दौरान WWE हॉल ऑफ फेमर ने Royal Rumble मैच को लेकर बात की थी। इसके अलावा उन्होंने रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स जैसे स्टार्स की तारीफ की, वहीं उन्होंने रिया रिप्ली का भी नाम लिया। View this post on Instagram Instagram Postइस सैगमेंट के अंत में हल्क होगन ने अपने रिटर्न को लेकर भी हिंट दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि शायद वो एक और मैच का हिस्सा बन सकते हैं। उनके इस बयान से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो रंबल मैच के दौरान वापसी करते हैं, या नहीं।