WWE Raw में इस हफ्ते Edge का सैगमेंट विवादों के घेरे में आया, दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

WWE Raw में इस हफ्ते दिग्गज ऐज ने दिया शानदार प्रोमो
WWE Raw में इस हफ्ते दिग्गज ऐज ने दिया शानदार प्रोमो

WWE Raw में इस हफ्ते दिग्गज ऐज (Edge) का शानदार सैगमेंट हुआ। हालांकि पूर्व WWE राइटर और दिग्गज विंस रूसो ने ऐज के इस सैगमेंट पर सवाल खड़े कर दिए। ऐज ने इस हफ्ते अपने सैगमेंट में बहुत कुछ कहा। उन्होंने अपने आप को Mountain of Omnipotence बताया। इसके अलावा रेसलमेनिया (WrestleMania) में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के खिलाफ अपनी जीत का दावा भी ऐज ने किया।

Ad

पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने दिया बहुत बड़ा बयान

WrestleMania 38 में ऐज और एजे स्टाइल्स के बीच धमाकेदार मैच होगा। कुछ हफ्ते पहले ही ऐज ने हील टर्न लेकर एजे स्टाइल्स के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए विंस रूसो ने ऐज के सैगमेंट को लेकर कहा,

मैं ये कहना चाहता हूं कि ऐज इस समय वायलेट बियूरेगार्डे की तरह लग रहे हैं। आप सभी को इसके बारे में जरूर पता होगा। क्या आप इस पागलपन को रोक सकते हैं? ऐज क्या कर रहे हैं? ब्लू लाइट में हमेशा कोई भी अच्छा नहीं लगता है। ज्यादा डरावने हील वो इस लाइट में लग रहे हैं।

youtube-cover
Ad

ऐज एक अलग रूप में इस समय नजर आ रहे हैं। उनका कैरेक्टर पूरी तरह बदल गया है। इस हफ्ते एजे स्टाइल्स नजर नहीं आए लेकिन अगले हफ्ते जरूर वो एंट्री करेंगे। ऐज से अपना बदला जरूर एजे स्टाइल्स लेंगे। ऐज और एजे स्टाइल्स के बीच ड्रीम मैच इस बार WrestleMania 38 में होगा। इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

इन दोनों के बीच मैच को अभी तक अच्छे अंदाज में WWE ने बिल्ड किया है। एजे स्टाइल्स अब पूरी तरह बेबीफेस रूप में नजर आएंगे। आप सभी को पता है कि एजे स्टाइल्स को फेस के रूप में अच्छी सफलता WWE में मिली। ऐज के करियर पर नजर डालेंगे तो उन्हें भी हील के रूप में अच्छी सफलता मिली। इस समय एकदम पुराने ऐज फैंस को नजर आ रहे हैं। WrestleMania के आयोजन में अभी कुछ समय ही बचा है। इससे पहले ऐज और एजे स्टाइल्स के बीच काफी घमासान देखने को मिलेगा। ऐज अपनी जीत का दावा कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications