WWE में Roman Reigns के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत 38 साल का रेसलर इस वजह से नहीं कर पाएगा खत्म, दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Vince Russo: पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) को नहीं लगता कि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ही रोमन रेंस (Roman Reigns) के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करेंगे।

Ad

कई वर्षों की अनुपस्थिति के बाद, रोड्स ने पिछले साल WWE में वापसी की। तब से उन्होंने रेंस की अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा करने की इच्छा व्यक्त की है। अमेरिकन नाइटमेयर ने 2023 रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद WrestleMania 39 में द ट्राइबल चीफ को खिताब के लिए चुनौती दी। हालांकि, सोलो सिकोआ के हस्तक्षेप से रोमन ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था।

The Brand पॉडकास्ट के नए एपिसोड के दौरान, रूसो ने दावा किया कि रोड्स सहित कोई भी मौजूदा सुपरस्टार रेंस को गद्दी से नहीं हटाएगा। उन्होंने बताया कि क्यों द अमेरिकन नाइटमेयर को द ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक 1000+ दिनों के टाइटल शासनकाल को समाप्त नहीं करना चाहिए।

कोडी रोड्स के प्रति पूरे सम्मान के साथ, जो WWE के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, क्या आप वास्तव में एक सेकेंड के लिए विश्वास करते हैं कि यदि आप कोडी रोड्स पर वह टाइटल डालते हैं तो Raw नंबर बढ़ जाएंगे? क्या आप वास्तव में एक सेकेंड के लिए विश्वास करते हैं? वो नहीं हैं, भाई। वो नहीं हैं। इसलिए, यदि आप बिजनेस में वृद्धि नहीं देखने वाले हैं, तो आप टाइटल क्यों पलट रहे हैं?

youtube-cover
Ad

8 सितंबर को भारत में Superstar Spectacle इवेंट का आयोजन हुआ था। ड्रू मैकइंटायर ने भी इस शो में अपना जलवा दिखाया था। Sportskeeda Hindi को उन्होंने खास इंटरव्यू दिया। वहां पर उनसे यह पूछा गया कि रोमन रेंस के टाइटल रन का अंत कौन कर सकता है? मैकइंटायर ने कहा,

"रोमन रेंस खुद ही अपनी बादशाहत का अंत कर सकते हैं, यह काम और कोई नहीं कर सकता।"

WWE में Roman Reigns की बादशाहत कौन खत्म करेगा?

खैर कई लोगों का कहना है कि कोडी रोड्स ही रोमन रेंस की बादशाहत को खत्म करेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में भी यह बात कही गई है। उम्मीद के मुताबिक WrestleMania 40 में कोडी और रोमन के बीच मैच की संभावना है। वहां पर कोडी नया कारनामा कर सकते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications