'उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है'- WWE के नए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन की बुकिंग पर बौखलाया दिग्गज

WWE सुपरस्टार को लेकर आई खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार को लेकर आई खास प्रतिक्रिया

Cody Rhodes: WrestleMania XL में रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की। मेनिया को गुजरे हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन कंपनी के पास रोड्स के लिए कोई पक्का प्लान नज़र नहीं आ रहा है। कुछ ऐसा ही WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) का भी कहना है। उन्होंने नए चैंपियन की बुकिंग पर सवाल खड़े किए हैं।

Ad

WWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स ने प्रोमो दिया। उन्होंने उन सभी को धन्यवाद कहा जिन्होंने उन्हें WrestleMania XL में जीत दिलाने में मदद की थी। उन्होंने द रॉक द्वारा पिछले हफ्ते कही गई बातों का भी जवाब दिया।

Sportskeeda Wrestling's Legion of RAW के लेटेस्ट एपिसोड में विंस रूसो ने कहा कि Raw में कोडी रोड्स ने वो ही प्रोमो दिया जो उन्होंने पिछले हफ्ते SmackDown में दिया था। रूसो ने कहा कि रोड्स के पास इस समय वीकली शोज में करने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा,

कोडी रोड्स के पास इस समय कुछ भी नहींं है। मैं भगवान की कसम खाता हूं, उन्होंने Raw में वो ही प्रोमो काटा जो पिछले हफ्ते SmackDown में काटा था। मैंने प्रोमो सुना और ऐसा लगा जैसे अभी-अभी सुना है। इसका मतलब ये है कि हमारे चैंपियन के पास करने के लिए कुछ नहीं है। कुछ भी नहीं।

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown में कोडी रोड्स को मिलेगा नया प्रतिद्वंदी

SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला होगा। जो भी जीतेगा वो कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा।

वैसे कोडी रोड्स के पास अब अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अच्छा काम करने की चुनौती होगी। रोमन रेंस ने चार तक बहुत ही जबरदस्त काम किया था। वो 1316 दिन तक चैंपियन रहे थे। उन्होंने हमेशा कंपनी को फायदा पहुंचाया। अब कोडी को भी ये ही करना होगा। इसके लिए कंपनी ने उनके लिए कुछ अच्छा प्लान आगे के लिए जरूर करना होगा। एक बात तो तय है कि कोडी लंबे समय के लिए चैंपियन जरूर रहेंगे। अगर उन्होंने रोमन की बादशाहत खत्म की है तो इतनी जल्दी तो वो टाइटल शायद नहीं हारेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications