WWE: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड ड्राफ्ट खत्म हुआ। इस ड्राफ्ट के खत्म होने के बाद कई स्टार्स अपने नए ब्रांड का हिस्सा बने। हालांकि, इस ड्राफ्ट के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) फ्री एजेंट बन गए हैं। वो अब किसी भी शो का हिस्सा बन सकते हैं। पूर्व हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने सुपरस्टार्स को फ्री एजेंट बनाने पर निराशा जताई है और कहा कि ये आईडिया बहुत ज्यादा खराब है।हाल ही में WWE के पूर्व हेड राइटर विंस रूसो ने Sportskeeda Wrestling के शो Legion of Raw में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने फ्री एजेंट को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसका कोई भी मतलब नहीं है कि ये स्टार्स Raw या SmackDown शो में नज़र आ रहे हैं। उन्हें इसी वजह से ड्राफ्ट पसंद है कि क्योंकि शो में नए स्टार्स आ पाते हैं और खुद को साबित कर पाते हैं। उन्होंने कहा,"मैं इस बात से बहुत ज्यादा खुश हो जाऊंगा, अगर इसे कोई मुझे समझाएं, क्योंकि मेरे लिए इसका कोई भी मतलब नहीं है। मैं ड्राफ्ट को लेकर इसी वजह से खुश रहा क्योंकि मुझे कुछ ऐसे स्टार्स को अब देखने का मौका नहीं मिलेगा, जिन्हें मैं एक साल से देख रहा था और नापसंद कर रहा था। अब शो में कई स्टार्स आ सकते हैं। आप इन नए स्टार्स को मौका दे सकते हैं और देख सकते हैं कि ये स्टार्स क्या कर सकते हैं। इसके अलावा ये फ्री एजेंट का आईडिया बहुत ज्यादा खराब है।"Patrick The Heel@patricktheheelYoung Brock Lesnar is still one of the most impressive wrestlers I’ve ever seen. I don’t know if we’ll ever see a guy like that again.1199100Young Brock Lesnar is still one of the most impressive wrestlers I’ve ever seen. I don’t know if we’ll ever see a guy like that again. https://t.co/ATQcGxKp0Oकई WWE स्टार ड्राफ्ट के बाद बन गए हैं फ्री एजेंटदो शो में WWE ड्राफ्ट हुए थे। रोस्टर Backlash के बाद से इफेक्ट में आ जाएंगे। इस ड्राफ्ट के दौरान कई स्टार्स फ्री एजेंट बन गए हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम ब्रॉक लैसनर का है। ब्रॉक लैसनर किसी भी शो में नज़र आ सकते हैं। उनके अलावा ओमोस, डॉल्फ ज़िगलर, मुस्तफा अली, वॉन वैग्नर, शेल्टन बेंजामिन, सेड्रिक एलेक्जेंडर, बैरन कॉर्बिन, इलायस और ज़ायोन क्विन भी फ्री एजेंट हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में इन फ्री एजेंट्स को कैसे बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।