Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) साल 2015 के बाद से कंपनी के सबसे बड़े स्टार रहे हैं। वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। साल 2020 के बाद से अभी तक हेड ऑफ द टेबल कंपनी के टॉप हील रहे हैं। रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) का मानना है कि स्मैकडाउन (SmackDown) स्टार गुंथर (Gunther) रोमन की जगह टॉप हील (विलन) बन सकते हैं।Smack Talk के हालिया एपिसोड में डच मेंटल (WWE में जेब कोल्टर) ने मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर की काबिलियत की भी सराहना की है। उनका मानना है कि गुंथर, ट्राइबल चीफ के बेबीफेस बनने की स्थिति में सबसे बड़े हील बन सकते हैं। इसके साथ ही मेंटल ने स्वीकार किया कि उन्हें नहीं लगता कि कैरियन क्रॉस इसके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने खुलासा करते हुए अपनी राय बताई और कहा,"एक व्यक्ति जो यहां सबसे बड़े हील बन सकते हैं, वो गुंथर हैं। मुझे लगता है यह बहुत बड़ी बात है। मेरे हिसाब से सबकुछ खत्म (ब्लडलाइन स्टोरीलाइन) होने से पहले WWE रोमन को बेबीफेस और गुंथर को टॉप हील बना सकता है, क्योंकि कैरियन क्रॉस इस जगह को नहीं भर सकते हैं, उनके साथ कुछ दिक्कत हैं।''मेंटल ने आगे बताया कि गुंथर को पसंद नहीं करने का उनके पास कोई कारण नहीं है। उनके पास टॉप हील के सारे गुण हैं। उन्होंने आगे कहा,"मैं उनकी तरफ बस देखता ही जा रहा हूँ। मुझे नहीं पता कि कि यह मुझे ऐसे लोगों को पसंद करने से कैसे रोक सकता है। गुंथर ने अभी तक ऐसा कोई काम नहीं किया है कि मैं उन्होंने पसंद ना करूं। उनके पास हील का लुक है।"Roman Reigns के WWE WrestleMania 39 के प्रतिद्वंदी पर अनश्चितता हैRoad to WrestleMania की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि, रोमन रेंस के WrestleMania 39 के प्रतिद्वंदी को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि द रॉक, ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में हेड ऑफ द टेबल को चुनौती दे सकते हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेट वन की जगह कोडी रोड्स शो ऑफ द शोज में ट्राइबल चीफ के खिलाफ दिख सकते हैं।WWE@WWEThe Tribal Chief declares @SamiZayn not guilty ... for now.@WWERomanReigns @HeymanHustle @WWESoloSIkoa @WWEUsos#RawXXX5400919The Tribal Chief declares @SamiZayn not guilty ... for now.@WWERomanReigns @HeymanHustle @WWESoloSIkoa @WWEUsos#RawXXX https://t.co/2upsmoIZpnWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।