WWE: रॉ (Raw) में इस हफ्ते WWE फैंस को कई दमदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले हैं। इस दौरान बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच शो के दौरान लड़ाई हुई थी। हालांकि, इस सैगमेंट से पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) प्रभावित नज़र नहीं आ रहे हैं।उनका मानना है WWE को इस सैगमेंट में मुस्तफा अली का भी यूज़ करना चाहिए था। बता दें कि इस बार Raw का एपिसोड अली के लिए कुछ खास नहीं रहा है। इस बार शो में उनका सामना ऑस्टिन थ्योरी से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने ऑस्टिन थ्योरी पर अटैक भी कर दिया था।पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने मुस्तफा अली की बुकिंग को लेकर उठाए सवालइस सैगमेंट के बाद जब बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी बैकस्टेज जा रहे थे, तब अली वहीं पर डॉक्टर से चेकिंग करा रहे थे, जिस वजह से पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने उनकी बुकिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि WWE राइटर्स ने इस सैगमेंट को बुक करने में ज्यादा कोशिश नहीं की।Bobby Lashley@fightbobbyLine these punks up and I’ll take ‘em out. The more the merrier. #AndNEW @WWE2696256Line these punks up and I’ll take ‘em out. The more the merrier. #AndNEW @WWE https://t.co/elXPO0yurcइस सैगमेंट की बुकिंग को लेकर उन्होंने कहा,"नए ऑस्टिन थ्योरी इस सैगमेंट के दौरान भागने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बैकस्टेज अली एक चेयर पर बैठे हैं। क्या ये कोई मजाक चल रहा है? वो ऐसे बचकाने सैगमेंट क्यों बुक कर रहे हैं? ट्रिपल एच आपको क्या हो गया है। क्या उन्हें बैकस्टेज इस तरह से आना चाहिए था, क्या अली को उस समय सिर्फ चेयर पर ही बैठे रहना था? ये लोग ऐसे सैगमेंट में थोड़ी मेहनत क्यों नहीं कर रहे हैं?"John Cena The "Cenation Leader"@johncenatwo#BobbyLashley Is "Fighting" For A #HurtBusiness Reunion dlvr.it/SdBhfN#BobbyLashley Is "Fighting" For A #HurtBusiness Reunion dlvr.it/SdBhfN https://t.co/2Owy7lqO5Jउन्होंने आगे कहा,"आप इस सैगमेंट को लॉकर रूम तक बुक कर सकते थे। अली उस समय लॉकर रूम में ही थे। आप उसके लिए 30-60 सेकेंड्स और बुक कर सकते थे। अली बैकस्टेज सिर्फ अपना मेडिकल टेस्ट नहीं करा सकते हैं। वो बॉबी लैश्ले पर अटैक कर सकते थे और बॉबी लैश्ले उन्हें पीट सकते थे।"WWE एक बार फिर से बॉबी लैश्ले को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में बुक कर रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो आने वाले समय में कैसे इस बेल्ट को जीत पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।