Legend Points Big Issue WrestleMania 41: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) अब कुछ ही दिनों दूर है। 19 और 20 अप्रैल को लास वेगास में यह शो देखने को मिलेगा। WWE ने कुछ धमाकेदार मैच बुक कर दिए हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स समेत कई बड़े स्टार्स इवेंट में लड़ते हुए दिखाई देंगे।
Sportskeeda WrestleBinge पर Legion of Raw शो में थोड़े समय पहले ही विंस रूसो ने बहुत बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि WrestleMania 41 के लिए फैंस उतने ज्यादा उत्साहित नहीं है, क्योंकि जीत या हार का कोई महत्व नहीं महसूस हो रहा है। उन्होंने इवेंट के साथ सबसे बड़ी समस्या के बारे में बताया और WWE पर निशाना साधते हुए कहा,
"एक चीज है। कोई एक होगा, जिसे आप जीतते हुए देखना चाहते हैं। इसी वजह से हर एक कदम का मतलब है। हम शो देखते हैं और फिर हम मैच कार्ड देख रहे हैं। हमें इसकी (WrestleMania 41) परवाह नहीं हो रही है। हमें फर्क नहीं पड़ रहा कि कौन जीतेगा। आपके (WWE) द्वारा उठाए गए कदमों का कोई अर्थ नहीं होगा, क्योंकि आप इसमें रुचि ही नहीं ले रहे हैं।
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
WWE WrestleMania में कौन-कौन से मैच होंगे?
नीचे WrestleMania 41 का पूरा मैच कार्ड है:
नाईट 1:
- वॉर रेडर्स vs न्यू डे (वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- एलए नाइट vs जेकब फाटू (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)
- जेड कार्गिल vs नेओमी
- रे मिस्टीरियो vs एल ग्रांडे अमेरिकानो
- गुंथर vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- टिफनी स्ट्रैटन vs शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस (ट्रिपल थ्रेट मैच)
नाईट 2:
- एजे स्टाइल्स vs लोगन पॉल
- डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर (सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच)
- लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ vs बेली और लायरा वैल्किरिया (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- रिया रिप्ली vs इयो स्काई vs बियांका ब्लेयर (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
- ब्रॉन ब्रेकर vs पेंटा vs डॉमिनिक मिस्टीरियो vs फिन बैलर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- कोडी रोड्स vs जॉन सीना (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)