WWE रिंग में The Rock से 6 सेकेंड में हारने वाले पूर्व Superstar की 4 साल बाद वापसी का हुआ ऐलान? रिपोर्ट में अपडेट जान गदगद हो जाएंगे आप

जानिए किस सुपरस्टार की WWE में हो सकती है वापसी?
जानिए किस सुपरस्टार की WWE में हो सकती है वापसी?

Erick Rowan: WWE में वायट फैमिली का बहुत बड़ा नाम रहा। इस ग्रुप को दिवंगत रेसलर ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने लीड किया। उनकी वजह से ग्रुप में मौजूद अन्य सदस्यों को भी फायदा हुआ। खैर अब रिपोर्ट में खबर सामने आ रही है कि कंपनी ने वायट फैमिली के एक पूर्व सदस्य की वापसी का प्लान तैयार कर लिया है।

Ad

वायट फैमिली में मौजूद ल्यूक हार्पर का 20 दिसंबर, 2020 को निधन हो गया था। ब्रे वायट भी 24 अगस्त, 2023 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए। वायट के निधन के बाद पूरा रेसलिंग जगत हिल गया था। आज भी किसी को भरोसा नहीं होता है कि वो इस दुनिया में नहीं हैं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE में काम कर रहे हैं। लंबे समय बाद उन्होंने हाल ही में वापसी की है। रिपोर्ट के अनुसार एरिक रोवन ने इस महीने की शुरूआत में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। हालांकि, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन वो इस हफ्ते परफॉर्मेंस सेंटर में नज़र आए थे। PWInsider की रिपोर्ट में सबसे पहले ये खबर सामने आई। अब अगर रोवन चार साल बाद वापसी करेंगे तो देखना होगा कि उनका रोल क्या होगा। साथ ही साथ ये भी देखने वाली बात होगी कि WWE टीवी पर वो कब नज़र आएंगे।

youtube-cover
Ad

Fightful Select ने भी अपनी रिपोर्ट में रोवन को लेकर बड़ी खबर दी है। रिपोर्ट के अनुसार एरिक इस समय ऑरलैंडो में कड़ी ट्रेनिंग के साथ अपनी वापसी की तैयारी कर रहे हैं। इस बात से संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही उनकी WWE रिंग में एंट्री हो जाएगी। आपको बता दें एरिक ने 9 मार्च, 2020 को WWE में अपना अंतिम मैच लड़ा था। ड्रू मैकइंटायर से वो सिर्फ 2 मिनट में हार गए थे। आपको उनका WrestleMania 32 का मैच भी याद होगा। द रॉक से वो सिर्फ छह सेकेंड में हार गए थे।

WWE रिंग में हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने की वापसी

ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिछले साल मई में गर्दन की इंजरी के कारण बाहर होना पड़ा था। लंबे समय बाद उन्होंने पिछले महीने 29 अप्रैल को वापसी की। एरिक रोवन और स्ट्रोमैन पहले साथ में बहुत काम कर चुके हैं। अगर रोवन की WWE में एंट्री होगी तो फिर दोनों एक बार फिर से साथ में नज़र आ सकते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications