WWE SmackDown Season Premiere betrayals: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का USA नेटवर्क पर प्रीमियर एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। इस शो के लिए काफी बेहतरीन मुकाबले पहले से बुक हैं। ऐसे में फैंस को एंटरटेनमेंट की कमी तो नहीं होने वाली है। अगर इसके साथ ही शो में कुछ धोखे भी देखने को मिल जाएं, तो उससे रोमांच का स्तर बहुत बढ़ जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं वह चार धोखे जो WWE SmackDown के USA नेटवर्क पर प्रीमियर होने वाले एपिसोड में देखने को मिल सकते हैं।#4 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन Cody Rhodes को अपने पुराने दोस्त से धोखा मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स इस शो में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ एक स्टील केज में डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच के दौरान वैसे तो किसी का दखल नहीं होना चाहिए लेकिन द ब्लडलाइन के काम करने के तरीके को देखते हुए यह माना जा सकता है कि वह दखल देंगे।ऐसे में रैंडी ऑर्टन वापसी करते हुए रोड्स की मदद कर सकते हैं। वह इसके बाद सबको चौंकाते हुए अपने साथी और लिगेसी मेंबर रोड्स पर पलट सकते हैं। इस धोखे के चलते एक बढ़िया और बड़ी स्टोरी शुरू हो सकती है, जो अच्छी बात है।#3 Grayson Waller अपने दोस्त और WWE में टैग टीम पार्टनर ऑस्टिन थ्योरी पर पलटवार करके धोखा दे सकते हैंग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी के बीच में चीजें ठीक नहीं हैं। ऐसा काफी समय से लगता रहा है जैसे ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार अपने साथी का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कई बार थ्योरी को ऐसी स्थिति में डाला है, जहां पर पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को मार पड़ी है।SmackDown के USA नेटवर्क पर प्रीमियर एपिसोड में वॉलर और थ्योरी का मुकाबला केविन ओवेंस से एक टैग टीम मैच में है। इस शो के दौरान रैंडी ऑर्टन आकर ओवेंस का साथ दे सकते हैं। मैच हारने के बाद वॉलर अपने साथी को धोखा देकर उनपर हमला कर सकते हैं।#2 WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन बड़ा प्लान बना सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन मौजूदा विमेंस Money in the Bank 2024 ब्रीफकेस होल्डर हैं। जब WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स का मुकाबला मीचीन के साथ था, तो उस समय पूर्व NXT विमेंस चैंपियन ने आकर उनकी मदद की थी। उस समय ऐसा लगा था. जैसे वह अपना ब्रीफकेस कैश इन करने वाली हैं लेकिन द रॉक की कजिन ने देख लिया था।SmackDown के पिछले एपिसोड में नाया ने बेली के खिलाफ लड़ रहीं टिफनी की मदद करने की बात की थी लेकिन फिर भी स्ट्रैटन हार गई थीं। इसका बदला लेने के लिए टिफनी चैंपियन को धोखा देकर उनपर ही कैश इन करके अगली WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।#1 Jacob Fatu WWE SmackDown प्रीमियर एपिसोड में Solo Sikoa को धोखा दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू 2 अगस्त 2024 को टामा टोंगा के साथ मिलकर WWE टैग टीम चैंपियन बने थे। उन्होंने तब के चैंपियंस DIY को इसके लिए हराया था। 23 अगस्त 2024 को उनसे यह टाइटल ले लिया गया, जब सोलो सिकोआ ने उन्हें अपना टाइटल टांगा लोआ को देने के लिए कहा था। ऐसा ही कुछ पिछले हफ्ते SmackDown में भी हुआ था जहां कोडी रोड्स, जेकब के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना चाहते थे लेकिन सोलो की नाराजगी के चलते उन्हें हटना पड़ा।अब जब सोलो इस हफ्ते SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को पाने का प्रयास कर रहे होंगे तो जेकब फाटू उन्हें धोखा दे सकते हैं। ऐसा संभव है कि वह ऐसा रोमन रेंस के इशारे पर कर रहे हों, जिन्होंने शो से पहले फाटू के साथ कोई समझौता किया हो।