Mistakes Avoid Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं। WWE का फोकस अब एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) को धमाकेदार बनाने पर है। शो के दौरान WWE को बुकिंग पर ध्यान देना होगा। कुछ गलतियां फैंस के लिए मजा किरकिरा कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम 4 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।4- WWE SmackDown में जेकब फाटू की हार होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के अगले एपिसोड में जेकब फाटू इन-रिंग एक्शन में नज़र आने वाले हैं। उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट से Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले में धमाल मचने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि तीनों ही स्टार्स काफी शानदार हैं। उनका मैच रेसलिंग के हिसाब से तगड़ा रह सकता है। इस मुकाबले में जेकब फाटू को जीत मिलनी चाहिए। फाटू को ताकतवर दिखाने की जरूरत है और उन्हें बड़े मैचों में शामिल किया जाना चाहिए। मेंस Elimination Chamber मैच काफी खतरनाक है और इस मैच में बड़े-बड़े स्टार्स हैं। जेकब को इसमें शामिल करके कई टॉप स्टार्स से लड़ने का मौका दिया जा सकता है। इसी वजह से उनकी जीत होना चाहिए। अगर फाटू हारे, तो यह सही चीज नहीं होगी। 3- WWE SmackDown में विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन चेल्सी ग्रीन की हार होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में चेल्सी ग्रीन और नेओमी के बीच मैच देखने को मिलेगा। दोनों विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में आमने-सामने होंगी। फैंस इस मैच में नेओमी की जीत की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन ऐसा फैसला बिजनेस के हिसाब से सही होगा। Raw के आखिरी एपिसोड में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्किरिया को हार मिली थी। अब WWE SmackDown में दूसरी मिड कार्ड विमेंस चैंपियन की हार हुई, तो यह गलती होगी। इससे इन चैंपियनशिप का कद गिर जाएगा और कुल मिलाकर WWE को आगे जाकर इसका नुकसान हो सकता है। इसी वजह से चेल्सी को जीत मिलनी चाहिए। ग्रीन इसके बाद विमेंस Elimination Chamber मैच में अपना जलवा बिखेर सकती हैं। 2- सोलो सिकोआ का WWE SmackDown में कोडी रोड्स के खिलाफ पलड़ा भारी रहना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में सोलो सिकोआ ने चौंकाने वाली वापसी की थी। उन्होंने आकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला कर दिया था। अब लग रहा है कि दोनों ही रेसलर्स के बीच एक मैच देखने को मिलेगा। इसकी स्टोरीलाइन SmackDown के अगले एपिसोड में जारी रह सकती है। पिछले हफ्ते सिकोआ का पलड़ा भारी रहा और अब अगर WWE को फैंस का इंटरेस्ट बनाए रखना है, तो फिर कोडी को ताकतवर दिखाया जाना चाहिए। लगातार दूसरे हफ्ते अगर सोलो का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन पर पलड़ा भारी रहेगा, तो यह गलती होगी। फैंस का इसपर गुस्सा फूटेगा। कोडी को वैसे भी WrestleMania से पहले ज्यादा से ज्यादा मौकों पर मोमेंटम देने की जरूरत है। 1- WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर का WrestleMania को लेकर फैसला नहीं लेना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर ने बताया था कि वो अपना फैसला लेने के लिए अगले हफ्ते तक रुकने वलै हैं। इसी वजह से फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विमेंस Royal Rumble विजेता आखिर यह बता देंगी कि वो किस चैंपियन से WrestleMania 41 में लड़ना चाहती हैं। फ्लेयर को SmackDown के एपिसोड में किसी एक विमेंस चैंपियन को चुनना चाहिए। अगर वो किसी तरह का ऐलान नहीं करती हैं और चीजों को होल्ड पर रखती हैं, तो यह बड़ी गलती होगी। अगर ज्यादा समय तक शार्लेट फैसला नहीं लेती हैं, तो इससे उन्हें लेकर हाइप कम हो सकती है।