WWE Elimination Chamber 2021 में हुई 4 बड़ी गलतियां जिनके ऊपर आपका ध्यान नहीं गया होगा

Neeraj
एलिमिनेशन चैंबर पर हुई थी गलतियां
एलिमिनेशन चैंबर पर हुई थी गलतियां

WWE के एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी ने कंपनी को पूरे हफ्ते सिरदर्द देने का काम किया जिसमें लेसी एवांस और कीथ ली दोनों को शो लाइव होने से घंटों पहले तक ऑफिशियली बाहर नहीं किया गया था। Elimination Chamber में सिर्फ पांच ही मैच हुए और छठा मैच तब जोड़ा गया जब पता चला कि कीथ ली को मुकाबले के लिए मेडिकल अनुमति नहीं मिली है।

Ad

Elimination Chamber ऐसा पीपीवी था जिसने शो से पहले बहुत अधिक काम नहीं किया, लेकिन इसने WWE यूनिवर्स की उम्मीदों से अधिक धमाल मचाया। हालांकि हर WWE पीपीवी की तरह इसे भी लाइव स्ट्रीम किया गया जिसका मतलब है कि इसमें कई गलतियां भी हुईं। एक नजर डालते हैं Elimination Chamber में हुई चार गलतियों पर।

#4 असुका का ओपन चैलेंज जो कभी हुआ ही नहीं

Ad

असुका का लेसी इवांस के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप का मुकाबला Elimination Chamber से पहले हटा दिया गया था क्योंकि इवांस ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि वो मां बनने वाली हैं। Elimination Chamber से पहले किक ऑफ शो पर WWE ने इस पर ध्यान दिया जब चार्ली करुसो ने दिखाया कि असुका को कोई अन्य प्रतिद्वंदी दिया जाएगा।

किक ऑफ शो पैनल बातचीत कर रहा था कि चैलेंजर आ सकती हैं और ऐसा लग रहा था कि असुका अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप को ओपन चैलेंज में डिफेंड करेंगीं। हालांकि असुका तो Elimination Chamber में दिखाई तक नहीं दी। इस बात के लिए कोई सफाई नहीं थी कि आखिर क्यों वह शो पर नहीं आईं। WWE ने शो आगे बढ़ाया और उन्हें लगा कि WWE यूनिवर्स इस बात पर गौर नहीं करेगा।

#3 रिडल और जॉन मॉरिसन ने मिस किए Elimination Chamber में अपने टार्गेट

Ad

Elimination Chamber में जॉन मॉरिसन को कीथ ली की जगह पर लाया गया था और वह किक ऑफ शो फैटल 4वे जीतने में कामयाब भी रहे थे। इसके बाद मॉरिसन बलि का बकरा बन गए थे जिससे कि मैट रिडल को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने और बॉबी लैश्ले को भी मजबूत दिखने का मौका मिला था।

तीनो रेसलर्स के बीच काफी तगड़ा मुकाबला हुआ था, लेकिन इस मुकाबले में कुछ अजीब लम्हें भी आए थे। इसका एक सबसे गौर करने वाले लम्हा तब आया जब रिडल ने फ्लोटिंग ब्रो मिस किया और कोरी ग्रेव्स ने दावा किया कि उन पर इसका पूरा असर नहीं हुआ है। इससे पहले मॉरिसन रस्सी के ऊपर चढ़े थे और स्टारशिप पेन का इस्तेमाल करते समय वह मुश्किल से चैंपियन को छू सके थे।

#2 क्या WWE SmackDown में खत्म हो गया रैंडी ऑर्टन का समय?

Ad

WWE के किकऑफ पैनल के लिए उनके खुद के स्टैंडर्ड से वह रात काफी चौंकाने वाली रही क्योंकि बुकर टी और जेबीएल ने साफ कर दिया कि वास्तव में प्रोडक्ट को नहीं देखते हैं। जेबीएल से SmackDown Elimination Chamber के लिए सुझाव लिया गया तो उन्होंने कहा कि रैंडी ऑर्टन जीतेंगे। ऑर्टन चैंबर के अंदर थे, लेकिन Raw सुपरस्टार होने के कारण WWE चैंपियनशिप के लिए थे।

#1 प्लान के मुताबिक नहीं हो सका स्टाइल्स का 450 स्प्लैश

Ad

Elimination Chamber मुकाबले काफी अच्छे थे बावजूद इसके कि कुछ ऐसी चीजें हुई थीं जिनसे WWE सुपरस्टार्स को दिक्कत हो सकती है। ऐसा लगता है कि चैंबर के अंदर केवल एक सुपरस्टार को दिक्कत हुई होगी और वह थे एजे स्टाइल्स क्योंकि उनके 450 स्प्लैश को वह घुमाव नहीं मिल सका जिसकी उन्हें जरूरत थी।

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ यह मूव लगाने की कोशिश की, लेकिन यह सफल नहीं हो सका। इसके बाद रस्सी से बाहर जाकर दोबारा इस मूव को करके उन्होंने दर्शा दिया था कि पहले वाले में गलती हुई थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications