WWE WrestleMania 41 के लिए 4 बड़े मैच जिनका इस हफ्ते SmackDown में ऐलान हो सकता है 

WWE SmackDown, WrestleMania 41, Solo Sikoa, Jacob Fatu, Drew Mcintyre, Damian Priest, Jade Cargill, Naomi,
कंपनी को WrestleMania 41 के लिए मैचों के ऐलान में तेजी लानी चाहिए (Photo: WWE.com)

WrestleMania 41 Matches Can Announced: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में करीब 3 हफ्ते रह गए हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इस साल WWE के सबसे बड़े इवेंट के लिए अभी तक केवल 6 मैचों का ऐलान किया गया है। संभव है कि WWE अब WrestleMania के लिए तेजी से मैचों की घोषणा करना शुरू कर सकती है। इनमें से कुछ मुकाबलों को इस हफ्ते SmackDown के दौरान ग्रैंडेस्ट शो के मैच कार्ड में शामिल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania 41 के लिए 4 ऐसे बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनका इस हफ्ते SmackDown में ऐलान हो सकता है।

Ad

4- WWE SmackDown में WrestleMania 41 के लिए जेड कार्गिल vs नेओमी मैच का ऐलान हो सकता है

Ad

जेड कार्गिल को पिछले हफ्ते SmackDown में नेओमी के कारण लिव मॉर्गन के खिलाफ पिनफॉल के जरिए करारी हार मिली थी। नेओमी ने मुकाबले के बाद जेड पर जबरदस्त हमला भी कर दिया था। कार्गिल इस अटैक का जरूर बदला लेना चाहेंगी और वो इस हफ्ते SmackDown में नेओमी पर अटैक कर सकती हैं। इस स्थिति में बवाल मच सकता है। इसके बाद WWE जेड कार्गिल और नेओमी के बीच WrestleMania 41 में मैच बुक करने का फैसला कर सकती है।

3- WWE SmackDown में ग्रैंडेस्ट शो के लिए DIY vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs मोटर सिटी मशीन गन्स मैच बुक हो सकता है

Ad

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को SmackDown में प्रिटी डेडली के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। संभावना ज्यादा है कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स मैच जीतकर टाइटल रन जारी रख सकते हैं। देखा जाए तो DIY टाइटल के लिए रीमैच चाहते हैं इसलिए वो मुकाबले के बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को मैच की चुनौती दे सकते हैं। मोटर सिटी मशीन गन्स भी दोबारा टैग टीम चैंपियन बनना चाहेंगे इसलिए वो भी स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को चैलेंज कर सकते हैं। इस स्थिति में कंपनी WrestleMania 41 के लिए DIY vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs मोटर सिटी मशीन गन्स के WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक कर सकती है।

2- WWE SmackDown में WrestleMania 41 के लिए डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर मैच का ऐलान हो सकता है

Ad

डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी काफी पुरानी है। पिछले साल WrestleMania में डेमियन ने ही ड्रू से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीता था। मौजूदा समय में SmackDown में प्रीस्ट-मैकइंटायर के बीच दुश्मनी काफी बढ़ चुकी है और ये दोनों अक्सर एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए दिखाई देते हैं। संभव है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स की टक्कर हो सकती है। इसके बाद WWE WrestleMania 41 के लिए डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर मैच की घोषणा कर सकती है।

1- WWE SmackDown में WrestleMania 41 के लिए जेकब फाटू vs सोलो सिकोआ मैच की घोषणा की जा सकती है

जेकब फाटू-सोलो सिकोआ नए ब्लडलाइन का हिस्सा हैं। हालांकि, इन दोनों के बीच रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे और जेकब, सोलो से नाराज लग रहे हैं। फाटू SmackDown में पिछले हफ्ते सिकोआ के कारण यूएस टाइटल मैच में जगह बनाने से चूक गए थे। ऐसा लग रहा है कि सोलो सिकोआ ने जानबूझकर ऐसा किया था और वो शायद टामा टोंगा के साथ मिलकर जेकब फाटू के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। संभव है कि सोलो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में टामा के साथ मिलकर जेकब पर अटैक करते हुए उन्हें ब्लडलाइन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इस स्थिति में फाटू, सिकोआ को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं और WWE मुकाबले को ऑफिशियल कर सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications