4 गलत कदम जो Triple H ने 2025 के पहले 10 दिन में उठाकर WWE फैंस को गुस्सा दिलाया

Ujjaval
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने कुछ गलत कदम अब तक उठाए हैं (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने कुछ गलत कदम अब तक उठाए हैं (Photo: WWE.com)

Bad Decisions By Triple H 2025 Starting 10 Days: WWE के लिए 2025 की शुरुआत अब तक स्पेशल रही। स्मैकडाउन (SmackDown) को तीन घंटे की टाइमिंग पर शिफ्ट किया गया, वहीं रॉ (Raw) का Netflix पर ऐतिहासिक डेब्यू हुआ। NXT का New Year's Evil सफल रहा और इसने रिकॉर्ड तोड़े। इन सभी चीजों के बावजूद ट्रिपल एच ने कुछ गलतियां भी की, जिसने प्रशंसकों को निराशा मिली। इस आर्टिकल में हम 4 गलत कदम के बारे में बात करेंगे, जो ट्रिपल एच ने 2025 के पहले 10 दिन में उठाकर WWE फैंस को गुस्सा दिलाया।

Ad

4- WWE का टिफनी स्ट्रैटन के कैश-इन को मेन इवेंट में जगह नहीं देना

Ad

टिफनी स्ट्रैटन ने पिछले साल Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। उन्होंने कई बार कैश-इन का प्रयास किया लेकिन सही मौका नहीं मिल पाया। 2025 के पहले SmackDown में आखिर यह पल आया। टिफनी स्ट्रैटन ने नाया जैक्स को जीत दिलाने में मदद की और फिर उन्हें धोखा देकर Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया।

इसी के चलते वो नई WWE विमेंस चैंपियन बन गईं। यह पूरा मोमेंट शानदार था और फैंस द्वारा पसंद किया गया था। इसके बावजूद मेन इवेंट में इस खास पल को जगह नहीं मिली और ब्लडलाइन का मैच बुक किया गया। यह ट्रिपल एच का एकदम गलत कदम था और फैंस इससे गुस्सा भी हुए थे।

3- विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल को WWE Raw Netflix डेब्यू पर जगह नहीं देना

Ad

विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को कुछ हफ्तों पहले इंट्रोड्यूस किया गया था। टूर्नामेंट को जिस तरह से आगे बढ़ाया जा रहा था, लग रहा था कि इसके फाइनल का आयोजन Raw के Netflix डेब्यू शो में होगा। यह एक बड़ा मंच था और इसी वजह से वहां पर मैच कराना एक सही फैसला होता है।

WWE ने विमेंस यूनाइटेड टाइटल टूर्नामेंट के फाइनल को Saturday Night's Main Event जैसा बड़ा स्पॉट दिया था। हालांकि, विमेंस आईसी चैंपियनशिप के लिए ऐसा नहीं किया गया और अगले Raw में यह मैच होगा। इसने कई सारे फैंस को ट्रिपल एच पर गुस्सा दिलाया। जे उसो और ड्रू मैकइंटायर का मैच उतना खास नहीं था और इसे किसी और शो में बुक किया जा सकता था। इतिहास रचने वाले इस मैच को Raw Netflix डेब्यू शो में जगह मिलनी चाहिए थी।

2- WWE में 2025 के शुरुआती 10 दिन में कई सारे टाइटल चेंज होना

Ad

WWE के लिए 2025 काफी महत्वपूर्ण है और अभी पूरा साल बचा हुआ है। इन सभी चीजों के बावजूद शुरुआत के 10 दिन में ही कई सारे टाइटल चेंज देखने को मिल चुके हैं। रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड टाइटल जीता, तो वहीं टिफनी स्ट्रैटन WWE विमेंस चैंपियन बन गईं।

दूसरी ओर ओबा फेमी NXT चैंपियन बने और जूलिया ने NXT विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। इसके अलावा लेक्सिस किंग हेरिटेज कप चैंपियन बन गए। इतने सारे टाइटल चेंज शुरुआती समय में करना एकदम गलत कदम है।

1- WWE दिग्गज द रॉक को बेबीफेस के तौर पर लाना

Ad

2025 के शुरुआती 10 दिन में सबसे ज्यादा निराशाजनक चीज द रॉक का कैरेक्टर चेंज था। रॉक ने पिछले साल हील के तौर पर तगड़ा काम किया और इसे फैंस ने पसंद किया। रॉक ने जब Raw के Netflix डेब्यू शो के लिए अपनी अपीयरेंस का ऐलान किया था, तो लगा था कि वो अपने हील गिमिक के साथ आएंगे।

रॉक ने फाइनल बॉस लुक में एंट्री की लेकिन उनका गिमिक पूरी तरह बदल गया। उन्होंने बेबीफेस की तरह प्रोमो कट किया और अपने सबसे बड़े दुश्मन कोडी रोड्स के प्रति सम्मान दिखाकर उन्हें गले भी लगाया। यह देखना एकदम ही शॉकिंग था और फैंस का सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर गुस्सा भी फूटा था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications