4 साल पहले दो WWE दिग्गजों को धराशाई कर रोमन रेंस ने शुरू की थी अपनी सफलता की कहानी, फिर ना रुके-ना थके बने असल के 'बाहुबली'

wwe
WWE SummerSlam 2020 में रोमन रेंस ने मचाया था बवाल (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Returned As Heel Summerslam 2020: WWE SummerSlam 2024 का आयोजन 3 अगस्त को होगा। चार साल पहले इसी महीने एक ऐसा कारनामा हुआ था जिसने WWE को एक नए मुकाम पर पहुंचाया। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने एक छोटे से ब्रेक के बाद 23 अगस्त, 2020 को समर की सबसे बड़ी पार्टी में धमाकेदार वापसी कर हील टर्न लिया था। यहां से कंपनी में उनकी सफलता की शुरूआत हुई थी।

Ad
Ad

दरअसल SummerSlam 2020 के मेन इवेंट में 'द फीन्ड' ब्रे वायट का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ था। वायट ने स्ट्रोमैन को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। इसके बाद उन्हें जश्न मनाने का ज्यादा मौका नहीं मिला क्योंकि रोमन रेंस ने अचानक आकर उनके ऊपर स्पीयर लगा दिया था। रेंस ने फिर स्ट्रोमैन के ऊपर भी अटैक किया।

रोमन रेंस का ये हील टर्न उनके लिए सही साबित हुआ। पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए। इसके एक हफ्ते बाद Payback प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन ने वायट और स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। रेंस ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार बड़ी सफलताएं हासिल की।

रोमन ने इससे पहले फेस के रूप में काम किया था। कंपनी ने उन्हें लगातार पुश दिया लेकिन सफलता नहीं मिली। हर बार उनके हील टर्न की आवाज उठती रहती थी। WWE ने आखिरकार ये काम अगस्त, 2020 में किया।

पिछले चार साल रेंस ने धमाकेदार काम कर कंपनी में अपनी धाक जमाई। कई दिग्गजों को उन्होंने धूल चटाई। लगातार उन्होंने अपने कैरेक्टर में भी बदलाव किया। ब्लडलाइन फैक्शन के जरिए वो कंपनी के टॉप पर पहुंचे। उनकी वजह से द उसोज़, सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ को भी बहुत फायदा हुआ।

WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस को मिली थी हार

WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए विनर टेक्स ऑल मैच हुआ था। रोमन ने जीत हासिल की और इसके बाद वो कंपनी के नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने। WrestleMania 40 में इस साल कोडी रोड्स ने रोमन को हराकर उनके 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया। रेंस ने इस ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications