Gable Steveson: पूर्व WWE चैंपियन ट्रिपल एच (Triple H) के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही कई यंग स्टार्स मेन रोस्टर में डेब्यू कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और स्टार मेन रोस्टर डेब्यू करने वाला है। WWE सुपरस्टार गेबल स्टीवसन (Gable Steveson) भी जल्द ही मेन रोस्टर पर डेब्यू करने वाले हैं। इस बात की रिपोर्ट Xero News ने दी है।WWE सुपरस्टार गेबल स्टीवसन ने दो साल पहले कंपनी के साथ डील साइन की थी। हालांकि, अभी तक वो WWE रिंग में नज़र नहीं आए हैं। उन्हें 2021 ड्राफ्ट के दौरान Raw में शामिल किया गया था। इसके बाद से कई बार वो सैगमेंट्स में नज़र आए हैं। गेबल स्टीवसन के डेब्यू को लेकर Xero News ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह चीज़ बहुत करीब है। वो इस समय अपने बेस्ट बॉडी शेप में हैं और अपनी स्किल्स को और अच्छा करना चाहते हैं। वो अपने डेब्यू से पहले खुद को बेस्ट शेप में लाना चाहते हैं।Xero News@NewsXeroSome Bits:Lone Wolf Baron Corbin could be on route back shortly #BWEGable Steveson reportedly gearing up for WWE debut soon, said to be in great shape, wanted to train and be the best he could be before stepping in officially.Appears, the time is getting closer now.35731Some Bits:Lone Wolf Baron Corbin could be on route back shortly #BWEGable Steveson reportedly gearing up for WWE debut soon, said to be in great shape, wanted to train and be the best he could be before stepping in officially.Appears, the time is getting closer now.Gable Steveson को Triple H दे सकते हैं WWE में आने के बाद बड़ा पुशइस साल की शुरुआत में Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि WWE गेबल स्टीवसन को एक बड़ा पुश देना चाहता था लेकिन बाद में उन्होंने अपने इस प्लान को कैंसिल कर दिया था। WWE इस समय गेबल स्टीवसन को लेकर काफी ज्यादा सतर्क है।गेबल स्टीवसन इस बिजनेस के बेस्ट स्टार्स से ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर से भी ट्रेनिंग ली थी। इस ट्रेनिंग को लेकर KTSP को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बात की और ब्रॉक लैसनर की तारीफ भी की थी। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE उनका डेब्यू किस तरह से प्लान करता है। इसमें कोई भी शक नहीं है कि WWE इसे ग्रैंड बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहेगा। वहीं, गेबल स्टीवसन के डेब्यू करने से फैंस को भी कई अच्छे मैच देखने को मिल सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।