WWE में डेब्यू के बाद नए स्टार ने जीता पहला मैच, पूर्व चैंपियन को शानदार मुकाबले में दी शिकस्त

Ujjaval
WWE में जूलिया का इन-रिंग डेब्यू हुआ (Photo: WWE.com)
WWE में जूलिया का इन-रिंग डेब्यू हुआ (Photo: WWE.com)

Giulia Makes WWE In-Ring Debut: WWE NXT के हालिया एपिसोड द्वारा जूलिया (Giulia) का आखिर इन-रिंग डेब्यू देखने को मिल गया। फैंस इसके लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे और उन्होंने पहले ही मुकाबले द्वारा फैंस का दिल जीता। आपको बता दें कि उनका सामना पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन चेल्सी ग्रीन (Chelsea) से हुआ था और जबरदस्त मुकाबले में उन्हें जीत मिली।

Ad

पिछले हफ्ते NXT में चेल्सी ग्रीन ने आकर खुद को रॉक्सेन परेज़ की विमेंस चैंपियनशिप की कंटेंडर बताया था। इसी बीच जूलिया ने अपीयरेंस देकर ग्रीन पर हमला कर दिया था। इसी वजह से NXT के लिए पूर्व NJPW स्टार का ग्रीन के खिलाफ मैच तय हुआ। NXT के हालिया एपिसोड में चेल्सी और जूलिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया।

चेल्सी ग्रीन ने मैच में विरोधी को टक्कर दी लेकिन ज्यादातर समय जूलिया का ही पलड़ा भारी रहा। जूलिया ने अंत में ग्रीन पर नी स्ट्राइक मूव लगाया और फिर नॉर्थन लाइट्स बॉम्ब देकर पिन किया। इसी के साथ ब्यूटीफुल मैडनेस की जीत हुई और उन्होंने ग्रीन को करारी शिकस्त दी। उनका WWE में इन-रिंग डेब्यू काफी शानदार साबित हो पाया।

Ad

WWE NXT के खास शो में जूलिया का होगा बड़ा चैंपियनशिप मैच

जूलिया ने जीत दर्ज करते हुए मोमेंटम तो हासिल कर लिया है लेकिन कुछ हफ्तों बाद उनके सामने बड़ी चुनौती आने वाली है। CW Network पर NXT के प्रीमियर स्पेशल एपिसोड में रॉक्सेन परेज़ अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाली हैं। इस शो में उनका सामना जूलिया से होगा और अभी इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा हाइप है।

ब्यूटीफुल मैडनेस के WWE में डेब्यू से पहले ही रॉक्सेन परेज़ ने उन्हें एक शो के दौरान धमकी दे दी थी। इसी वजह से एक चीज़ तय थी कि दोनों के बीच आने वाले समय में मैच जरूर होगा। ऐसे में जब जूलिया ने No Mercy में अपने डेब्यू पर ही रॉक्सेन परेज़ को कंफ्रंट किया, तो फैंस हैरानी में पड़ गए। इसके बाद दोनों के बीच मैच होना लगभग तय लग रहा था और WWE ने भी इसका अब ऐलान कर दिया है। देखना होगा कि परेज़ के लंबे टाइटल रन का अंत पूर्व NJPW स्टार द्वारा होता है, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications