गोल्डबर्ग ने बॉबी लैश्ले की बेइज्जती कर दिया बड़ा बयान, WWE चैंपियनशिप रन पर भी उठाए सवाल

गोल्डबर्ग द्वारा दिए गए बयान को सुनकर आप चौंक जाएंगे
गोल्डबर्ग द्वारा दिए गए बयान को सुनकर आप चौंक जाएंगे

गोल्डबर्ग (Goldberg) ने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की इस बार काफी बेइज्जती की। गोल्डबर्ग ने कहा कि लैश्ले अपना काम सही से नहीं कर पा रहे हैं और वो WWE चैंपियनशिप को अच्छे से रिप्रेजेंट भी नहीं कर रहे हैं। लैश्ले ने द मिज को हराकर रॉ (Raw) में WWE चैंपियनशिप जीती थी। लैश्ले को चैंपियन रहते हुए 160 दिन से भी अधिक हो गए हैं। टाइटल जीतने के बाद लैश्ले काफी खतरनाक नजर आए और ये उनका पहला WWE टाइटल रन है।

Ad

SummerSlam 2021 में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होगा

WWE India को हाल ही में गोल्डबर्ग ने अपना इंटरव्यू दिया। लैश्ले के टाइटल रन को लेकर गोल्डबर्ग ने बहुत बड़ा बयान दिया। लैश्ले के ऊपर गोल्डबर्ग ने आरोप लगाए। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि लैश्ले अपना काम अच्छे से नहीं कर रहे है। इस तरह कोई भी चैंपियनशिप रिप्रेजेंट नहीं होती है। लैश्ले काफी कठोर इंसान है। इस मैच में मेरा नाम गोल्डबर्ग नहीं बल्कि कर्मा होगा। मैं ही वो शख्स हूं जो उनसे ये चीज छीन सकता हूं।

youtube-cover
Ad

कुछ दिन पहले गोल्डबर्ग को लेकर भी लैश्ले ने कड़ा बयान दिया था। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि SummerSlam में कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होगा। MITB पीपीवी के बाद हुए Raw के एपिसोड में आकर गोल्डबर्ग ने लैश्ले को चुनौती दी थी। इसके बाद लैश्ले ने भी चुनौती स्वीकार कर ली। दो हफ्ते पहले ही दोनों के मैच का ऑफिशियल ऐलान हुआ था।

लैश्ले का चैंपियनशिप रन काफी जबरदस्त चल रहा है। अपने प्रतिद्वंदियों का अभी तक लैश्ले ने काफी बुरा हाल किया है। गोल्डबर्ग को भी रिंग में सबसे खतरनाक रेसलर्स के रूप में जाना जाता है। लैश्ले और गोल्डबर्ग का कैरेक्टर लगभग एक जैसा ही है। दोनों का मूव स्पीयर ही है और इस बार ये चीजें देखने को मिलेंगी। गोल्डबर्ग की इस मैच में जीत होगी ये कहना काफी मुश्किल होगा। फैंस चाहते हैं कि गोल्डबर्ग और लैश्ले के बीच अच्छा मैच होना चाहिए। पिछले कुछ सालों में रिंग में गोल्डबर्ग का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। हालांकि इस बार फैंस का काफी सपोर्ट गोल्डबर्ग को मिल रहा है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications