WWE ने क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) 2021 के लिए खतरनाक मैच का ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में गोल्डबर्ग (Goldberg) ने एंट्री की और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ उनकी बात हुई। दोनों ने इसके बाद एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। 21 अक्टूबर को Crown Jewel पीपीवी में अब दोनों के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिलेगा।WWE Crown Jewel 2021 पीपीवी में दोनों दिग्गजों के बीच होगा महामुकाबलादरअसल रेड ब्रांड में इस बार गोल्डबर्ग ने जबरदस्त एंट्री की और उन्होंने 45 साल के दिग्गज बॉबी लैश्ले को बाहर बुलाया। लैश्ले ने SummerSlam 2021 में गोल्डबर्ग के बेटे के ऊपर हमला किया था और ये बात गोल्डबर्ग ने यहां पर बताई। कुछ देर बाद लैश्ले ने भी एंट्री की और गोल्डबर्ग को लेकर अपनी बात रखी। लैश्ले ने इसके बाद गोल्डबर्ग को Crown Jewel में नो होल्ड्स बार्ड मैच के लिए चैलेंज कर दिया।WWE@WWE.@fightbobby wants a NO HOLDS BARRED Match at #WWECrownJewel!Will @Goldberg accept?#WWERaw7:37 AM · Oct 5, 2021888166.@fightbobby wants a NO HOLDS BARRED Match at #WWECrownJewel!Will @Goldberg accept?#WWERaw https://t.co/TICEoINKMoलैश्ले द्वारा दी गई इस चुनौती से गोल्डबर्ग भी काफी खुश नजर आए। गोल्डबर्ग ने कह दिया कि वो रिंग में लैश्ले के साथ कुछ भी करने के लिए तैयार है। इसके बाद हर्ट बिजनेस के सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन ने गोल्डबर्ग पर अटैक करना चाहा लेकिन वो सफल नहीं हुए। गोल्डबर्ग ने इन दोनों को ही धराशाई कर दिया।WWE@WWEIs this @fightbobby's future at #WWECrownJewel?@Goldberg#WWERaw7:40 AM · Oct 5, 2021620138Is this @fightbobby's future at #WWECrownJewel?@Goldberg#WWERaw https://t.co/X8V6X9nxNLSummerSlam 2021 में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में गोल्डबर्ग के पैर में चोट लग गई थी और इसका फायदा लैश्ले को मिला था। लैश्ले ने मैच जीतकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। इसके बाद गोल्डबर्ग ने कहा था कि वो वापसी करेंगे और अपना बदला लेेंगे। कुछ हफ्ते पहले बिग ई ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस लैश्ले के ऊपर कैश-इन कर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी।गोल्डबर्ग और लैश्ले के बीच इस बार नॉन टाइटल मुकाबला होगा लेकिन जबरदस्त मैच की उम्मीद है। गोल्डबर्ग इस बार फैंस को निराश नहीं करेंगे। फैंस भी चाहते हैं कि गोल्डबर्ग इस बार लैश्ले को अच्छी चुनौती दें। वैसे गोल्डबर्ग के बेटे का रोल भी इस मैच में नजर आ सकता है। आने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड्स में उनकी एंट्री हो सकती है।