John Cena, Edge और Rey Mysterio के बाद WWE में बड़े शो का हिस्सा बनेंगे फेमस Superstar, पूछे जाएंगे कठिन सवाल

ग्रेसन वॉलर के शो में कई दिग्गज स्टार हिस्सा ले चुके हैं
ग्रेसन वॉलर के शो में कई दिग्गज स्टार हिस्सा ले चुके हैं

Grayson Waller: WWE स्टार ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने बेहद कम समय में अपनी पहचान बनाई है। मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही उन्होंने अपने माइक वर्क से सभी को प्रभावित किया है। उनके टॉक शो द ग्रेसन वॉलर इफेक्ट (The Grayson Waller Effect) को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी बीच उन्होंने स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि अगले हफ्ते पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) उनके शो का हिस्सा बनेंगे।

Ad

हाल ही में WWE इंटरव्यूअर कायला ब्रैक्सटन ने SmackDown Lowdown में वॉलर और थ्योरी से बात की। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने कहा कि उनके टॉक शो द ग्रेसन वॉलर इफेक्ट पर बॉबी लैश्ले आने वाले हैं और ये बहुत बड़ी बात है। इसके अलावा उन्होंने द ऑल माइटी का मजाक बनाते हुए कहा कि वो जिस टैग टीम को मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वो इस बारे में भी बॉबी लैश्ले से कुछ कठिन सवाल करेंगे। उन्होंने कहा,

"हमारे शो का हिस्सा बॉबी लैश्ले बनने जा रहे हैं। वो इस समय किस टीम के साथ वर्क करने की कोशिश कर रहे हैं? क्या नाम हैं उनका? द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स। वो अब अपराजित नहीं हैं। मैं इस बात को अब बॉबी लैश्ले के सामने कह सकता हूं। मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। वो शो के लिए बड़े गेस्ट हैं और हम उनसे कुछ कठिन सवाल करेंगे।"

youtube-cover
Ad

कई WWE दिग्गज बन चुके हैं Grayson Waller के शो का हिस्सा

मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही ग्रेसन वॉलर के शो को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है। उनके इस शो में कई बड़े WWE स्टार्स जैसे ऐज, जॉन सीना, लोगन पॉल, शार्लेट फ्लेयर और रे मिस्टीरियो हिस्सा ले चुके हैं। ऐसे में अब सभी की निगाह अगले हफ्ते के Smackdown शो पर लगी हुई है

बॉबी और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने थोड़े समय पहले ही साथ काम करना शुरू किया है। इसके बावजूद लैश्ले ने अपने साथियों पर SmackDown के आखिरी एपिसोड में गुस्सा निकाला था और देखना होगा कि इसपर अब उनकी क्या प्रतिक्रिया रहती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications