द ग्रेट खली (The Great Khali) भारत में सबसे फेमस WWE सुपरस्टार्स में से एक है। वो WWE के अंदर भारत का नाम बनाने वाले पहले रेसलर थे। देखा जाए तो इस दिग्गज को WWE में जबरदस्त सफलता मिली हैं। पिछले कई सालों से खली WWE के अंदर दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे मौके आए हैं जब दिग्गज की वापसी हुई है। उन्होंने 2017 में चौंकाने वाली वापसी की थी।द ग्रेट खली ने WWE Battleground में आकर जिंदर महल की मदद की थीजिंदर महल 2017 में WWE चैंपियन थे और जबरदस्त काम कर रहे थे। उन्होंने रैंडी ऑर्टन को Payback में हराकर चैंपियनशिप जीती थी। उसी स्टोरीलाइन के दौरान Battleground 2017 में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस दौरान महल अपने टाइटल को पंजाबी प्रिजन मैच में डिफेंड कर रहे थे।Can Randy Orton escape the Punjabi Prison and capture the Title? WWE Battleground 2017 Predictions. https://t.co/6efhPGvn6q pic.twitter.com/cP8pP2pVA5— B/R Wrestling (@BRWrestling) July 21, 2017ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज रोमन रेंस का 'ट्राइबल चीफ' किरदार क्यों 'बिग डॉग' से काफी बेहतर और खतरनाक है?इस मैच को द ग्रेट खली ने बनाया था। उन्होंने इसके अंदर पहले मैच लड़े थे। अब भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल पर इस तरह के मैच में चैंपियनशिप रिटेन करने का दबाव था। इसके बावजूद मैच शानदार रहा और दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया। महल ने टॉप हील स्टार की तरह मुकाबले में ज्यादातर समय पर अपना दबदबा बनाए रखा।इसके बावजूद रैंडी ऑर्टन ने भी बिल्कुल निराश नहीं किया। मैच शानदार तरीके से आगे बढ़ता रहा और लगभग 27 मिनट तक उनकी फाइट चली। मैच में सिंह ब्रदर्स की इंटरफेरेंस देखने को मिली थी। इसके बावजूद भी ऑर्टन को रोक पाना मुश्किल हो गया था। खैर, अंत चौंकाने वाला रहा था। ऑर्टन ने जिंदर और सुनील पर चेयर से हमला किया और वो केज पर चढ़ने लगे और बाहर जाने की कोशिश की।#Forbes WWE Battleground 2017 Results: The Great Khali's Return Will Set Up Jinder Mahal Vs. John Cena https://t.co/kfmMIt3nkH pic.twitter.com/QV5ZEQNRHn— Izu Uhiara (@OMGStacks) July 24, 2017ये भी पढ़ें:- 14 बार के चैंपियन ने WrestleMania में रचा था इतिहास, दिग्गज को करारी हार देकर पहली बार जीती थी WWE चैंपियनशिपरैंडी आधे केज पर चढ़ गए थे। इस दौरान जिंदर महल का म्यूजिक बजा और द ग्रेट खली की वापसी हुई। वो 2014 के बाद पहली बार WWE में दिखाई दे रहे थे। खैर, खली केज पर चढ़े और ऑर्टन को चौक किया। इस दौरान जिंदर ने फायदा उठाकर केज के बाहर आ गए। साथ ही ऑर्टन की बड़ी हार हुई।इसके बाद जिंदर महल ने द ग्रेट खली के साथ जीत को सेलिब्रेट किया। ये भारतीय फैंस के लिए खास पल था क्योंकि उन्होंने दो दिग्गज भारतीय WWE सुपरस्टार्स को साथ देखा था। इस पल को सालों तक याद रखा जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।