WWE रिंग में बेबस पड़ा Roman Reigns का भाई, चैंपियन ने पीट-पीटकर किया 'अधमरा', खून से बुरी तरह सना चेहरा

WWE
Raw में हुई खतरनाक घटना (Photo: WWE.com)

Gunther Assaults Jimmy Uso: WWE Raw का इस हफ्ते का शो जबरदस्त रहा। रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जिमी उसो की स्थिति जरूर खराब हो गई। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने पहले उन्हें शानदार अंदाज में हराया और उसके बाद पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। शायद जिमी ने भी नहीं सोचा होगा कि वो पूरी तरह से लहूलुहान हो जाएंगे। जे उसो भी उन्हें नहीं बचा पाए। द रिंग जनरल ने इस बार बता दिया है कि उनसे टक्कर लेना आसान काम नहीं है।

Ad
Ad

पिछले हफ्ते Raw में गुंथर को जबरदस्त थप्पड़ जिमी उसो ने मारा था। दोनों के बीच मैच की घोषणा भी कर दी गई थी। रेड ब्रांड में इस हफ्ते मैच से पहले जिमी ने अपनी जीत का खूब दावा किया था लेकिन सफलता नहीं मिली। गुंथर के स्लीपर होल्ड से वह बच नहीं पाए और अंत में हार का सामना करना पड़ा। द रिंग जनरल इतने में ही खुश नहीं हुए। उन्होंने जीत के बाद भी जिमी पर स्लीपर होल्ड लगाया। जे उसो ने एंट्री की और चैंपियन पर अटैक किया। गुंथर फैंस के बीच से चले गए।

मामला इतने में ही खत्म नहीं हुआ। जिमी को जे बैकस्टेज ले जा रहे थे लेकिन पीछे से गुंथर ने दोबारा आकर दोनों पर हमला बोल दिया। उन्होंने पहले जे को स्टील स्टेप्स पर पटक दिया। सिक्योरिटी ने आकर द रिंग जनरल को ये सब करने से मना किया लेकिन उन्होंने उनकी ही हालत खराब कर दी। गुंथर ने जे को रोप पर बांधकर फिर जिमी को धूल चटाई। उन्होंने पहले बैरिकेड पर उन्हें निशाना बनाया और उसके बाद रिंग में चैंपियनशिप से हमला कर दिया। जिमी का पूरा मुंह खून से भर गया था। गुंथर ने जिमी को पावरबॉम्ब और स्लीपर होल्ड लॉक में फंसाकर उनकी बहुत ज्यादा बुरी हालत कर दी।

Ad

WWE WrestleMania 41 में गुंथर का होगा बड़ा मैच

WrestleMania 41 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। जे ने इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर मेनिया में टाइटल मैच हासिल किया है। दोनों की राइवलरी अब धीरे-धीरे खतरनाक होती जा रही है। गुंथर लगातार उन्हें सबक सिखाने में हैं। इस बार तो उन्होंने जिमी पर जानलेवा हमला कर दिया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications