Gunther Says WWE Begged Him Contract Signing: WWE Raw के एपिसोड में गुंथर (Gunther) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) का फेसऑफ देखने को मिला। इसी बीच गुंथर ने एक बहुत बड़ी बात बोल दी। अभी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट और गुंथर की स्टोरीलाइन चल रही है। Raw में इसे आगे बढ़ाते हुए गुंथर ने दोबारा WWE पर निशाना साधा।पिछले हफ्ते King of the Ring विजेता गुंथर का एक वीडियो पैकेज देखने को मिला था। इसी बीच गुंथर ने कहा था कि WWE को उनकी जरूरत थी, उन्हें इस कंपनी की नहीं। उनका यह विवादित बयान काफी चर्चा एक विषय बना था। इस बार भी गुंथर ने कुछ ऐसा ही किया और WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर बड़ी बात कही।गुंथर ने प्रोमो के दौरान डेमियन के कठोर परिश्रम की तारीफ की और उनके माता-पिता का भी जिक्र किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि WWE ने उन्हें साइन करने के लिए भीख मांगी थी और उन्हें लगातार कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि WWE ने ऐसा इसलिए किया, ताकि डेमियन प्रीस्ट जैसे स्टार्स खुद को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बोल पाए। उन्होंने प्रीस्ट की बेइज्जती करते हुए विवादित बयान दिया और कहा,"मैं आपकी मेहनत करने की क्षमता की तारीफ करता हूं। इस चीज़ के लिए मुझपर इल्जाम मत लगाइए कि आपको आपके माता-पिता ने कुछ नहीं दिया। मेरे माता-पिता ने मुझमें महानता देखी और मुझे सबकुछ दिया। WWE ने मुझसे कॉल करके मुझे साइन करने की भीख मांगी, ताकि आपके जैसे लोग खुद को वर्ल्ड वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बोलने की स्थिति में नहीं आए।" View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में गुंथर के खिलाफ डेमियन प्रीस्ट का पलड़ा रहा भारीWWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किया। दोनों के बीच अच्छा मैच देखने को मिला और अंत में डेमियन ने ब्रॉन को साउथ ऑफ हैवन्स देकर हराया। वो अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी गुंथर ने एंट्री की। उन्होंने रिंग में आकर प्रीस्ट पर चॉप लगाया। जजमेंट डे मेंबर का गुस्सा फूटा और उन्होंने गुंथर पर वार किया। गुंथर ने दोबारा चॉप लगाया लेकिन डेमियन ने उन्हें क्लोथ्सलाइन मूव दिया। गुंथर इसके बाद रिंग के बाहर हो गए और डेमियन का पलड़ा इस दौरान भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Post