SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में गुंथर (Gunther) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के बीच जबरदस्त इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। दोनों के बीच यह मुकाबला काफी शानदार था और गुंथर ने मॉन्स्टर के खिलाफ अपना डॉमिनेशन दिखाया।WWE SmackDown में हुआ शानदार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैचSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Who will leave with the #ICTitle? #SmackDown #WWE246Who will leave with the #ICTitle? #SmackDown #WWE https://t.co/akkY9pdILVकाफी समय से गुंथर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच दुश्मनी चल रही थी। SmackDown के एपिसोड में उन्हें आखिर आमने-सामने आने का मौका मिला। गुंथर ने इम्पीरियम के सदस्यों को पहले ही बैकस्टेज भेज दिया था और यह जताने की कोशिश की थी कि वो अकेले दम पर मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स का सामना करेंगे।मैच की शुरुआत में गुंथर थोड़ा झिझक रहे थे और वो स्ट्रोमैन से दूर रहने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, जैसे ही उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल कंधे और हाथ को निशाना बनाने का मौका मिला, उन्होंने काफी समय तक अपना डॉमिनेशन दिखाया। बीच में 175 किलो के ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी करके शानदार मूव्स लगाए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Monster fights back! #SmackDown #WWE218The Monster fights back! #SmackDown #WWE https://t.co/sHF36jDvoHउनका पलड़ा भारी नज़र आ रहा था और इम्पीरियम ने आकर स्ट्रोमैन पर हमला किया। यह चीज़ रेफरी ने नोटिस नहीं की। इसका फायदा गुंथर ने उठाया और फिर से डॉमिनेशन दिखाया। कई मौकों पर स्ट्रोमैन ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन गुंथर को धराशाई करना आसान नहीं था। मॉन्स्टर ने पूर्व NXT UK सुपरस्टार के लैरिएट मूव पर किकआउट करके सभी को चौंका दिया था।बाद में गुंथर ने अपनी ताकत का जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल करके स्ट्रोमैन को उठाया और पावरबॉम्ब दे दिया। उन्होंने इसके तुरंत बाद पिन करके मैच में जीत हासिल की। इसी के साथ वो अपने आईसी टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर पाए और जलवा बिखेरा। WWE में 217 दिनों के बाद भी गुंथर की बादशाहत बरकरार है। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..The reign of The Ring General continues! #SmackDown #WWE4714#AndStill..The reign of The Ring General continues! 🏆#SmackDown #WWE https://t.co/bAlZcokCAvगुंथर ने 10 जून 2022 को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और इसके बाद से उन्होंने कई बड़े स्टार्स को पराजित किया है। उन्हें चैंपियन के रूप में 217 दिन हो गए और उनका यह टाइटल रन फैंस को अच्छा लग रहा है। देखना होगा कि अब गुंथर की दुश्मनी किस सुपरस्टार के खिलाफ शुरू होती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।