Gunther vs Sami Zayn: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में गुंथर (Gunther) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच एक तगड़ा मैच देखने को मिला। दोनों ही इस समय WWE में चैंपियंस के तौर पर नज़र आ रहे हैं। उन्होंने मिलकर Raw में फैंस का खूब मनोरंजन किया। हालांकि, गुंथर ने अंत में चीटिंग से जीत दर्ज की। सैमी की इस तरह हार होना चौंकाने वाली चीज़ रही।Raw में बैकस्टेज इम्पीरियम का सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच गुंथर और लुडविग काइजर, मैट रिडल पर किए हमले को लेकर बात कर रहे थे। हालांकि, अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने एंट्री की। दोनों पक्षों के बीच बहस देखने को मिली। यहां सैमी ज़ेन ने गुंथर को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज किया। गुंथर ने चुनौती को स्वीकारा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_This match SLAPS! #WWERaw #WWE308This match SLAPS! 🔥🔥#WWERaw #WWE https://t.co/boo5QEhIcTगुंथर और सैमी ज़ेन थोड़े समय बाद आमने-सामने आए। इस मैच में गुंथर ने अपने चॉप्स और तगड़े मूव्स द्वारा प्रभावित किया। मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को सैमी ज़ेन ने समय-समय पर कड़ी टक्कर भी दी। मैच के बीच गुंथर के चोटिल साथी जियोवानी विंची ने बैसाखी के साथ एंट्री की। केविन ओवेंस और लुडविग काइजर के बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल हुआ।सैमी ज़ेन जीत के करीब थे और जियोवानी विंची ने इंटरफेयर करते हुए अपनी बैसाखी से ज़ेन पर अटैक कर दिया। गुंथर ने इस फायदा उठाया और पावरबॉम्ब लगाकर पिन करते हुए विवादित तरीके से जीत दर्ज की। मैच के बाद बवाल मचा और मैट रिडल आए। अंत में मैट रिडल, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का पलड़ा भारी रहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Gunther gets the W.#WWERaw #WWE366Gunther gets the W.#WWERaw #WWE https://t.co/8SH0YajNUnWWE Raw में Gunther और उनके साथी ने Matt Riddle पर किया हमलामैट रिडल का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिल रहा था और इसी बीच उन्होंने गुंथर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। इसी बीच लुडविग काइजर ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया। रिडल और काइजर के बीच बहस देखने को मिली और बाद में इस चीज़ ने ब्रॉल का रूप ले लिया। गुंथर ने इसी बीच पीछे से आकर मैट रिडल पर अटैक किया। उन्होंने यहां रिडल के चोटिल एंकल को भी निशाना बनाया। साथ ही चैलेंज को स्वीकार किया। Money in the Bank 2023 में दोनों आमने-सामने आएंगे।CrispyWrestling@CrispyWrestleWWE has officially confirmed Matt Riddle vs Gunther is happening at Money In The Bank1008101WWE has officially confirmed Matt Riddle vs Gunther is happening at Money In The Bank https://t.co/vSgStPleWEWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।