WWE SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद चैंपियन ने बिखेरा जलवा, फेमस स्टार को थमाई करारी हार

Ujjaval
WWE SmackDown के बाद हुआ बड़ा मैच (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown के बाद हुआ बड़ा मैच (Photo: WWE.com)

Gunther Defeats Damian Priest SmackDown Off Air: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आया। यह USA Network पर ब्लू ब्रांड की वापसी के बाद पहला शो था और कई बड़े सरप्राइज यहां पर फैंस को मिले। रोमन रेंस (Roman Reigns) और रैंडी ऑर्टन वापस आए। WWE ने बेहतरीन मैचों का आयोजन किया और शो खत्म होने के बाद भी इसी तरह से बवाल होता रहा। इसी बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में फेमस स्टार को करारी हार का सामना करना पड़ा।

Ad

WWE SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद गुंथर का सामना अपने पूर्व विरोधी डेमियन प्रीस्ट से देखने को मिला। यह मुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ था और यहां रिंग जनरल को आर्चर ऑफ इन्फेमी पर जीत मिली। इसी के साथ उन्होंने अपना जलवा बिखेरते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। गुंथर की यह चैंपियन बनने के बाद डेमियन पर लाइव इवेंट और डार्क मैच मिलाकर सिंगल्स मुकाबले में लगातार चौथी जीत है।

Ad

SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद सिर्फ डेमियन प्रीस्ट और गुंथर ही आमने-सामने नहीं आए। इसके अलावा शेमस और लुडविग काइजर का भी मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में दिग्गज शेमस ने जीत दर्ज करते हुए इम्पीरियम के सदस्य के खिलाफ अपने जीत के रिकॉर्ड को बेहतर किया। इसके SmackDown की शुरुआत से पहले भी एक डार्क मैच हुआ था, जहां अपोलो क्रूज़ और बैरन कॉर्बिन ने टीम बनाकर OC फैक्शन के ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन का सामना किया था।

WWE SmackDown में कई स्टार्स और दिग्गजों ने दी खास अपीयरेंस

SmackDown के USA Network पर प्रीमियर एपिसोड को सिर्फ रोमन रेंस की वापसी और रैंडी ऑर्टन के मैच ने ही खास नहीं बनाया। इसके अलावा भी शो के दौरान कई दिग्गज और मौजूदा स्टार्स अटेंडेंस में नज़र आए। रॉब वैन डैम, विकी गुरेरो, माइकल हेज, रॉन सिमंस, टेडी लॉन्ग, विलियम रीगल, बॉबी रूड, गुंथर, लुडविग काइजर, डेमियन प्रीस्ट और शेमस ने अटेंडेंस में रहते हुए शो का आनंद लिया। कुल मिलाकर देखा जाए तो एपिसोड काफी बढ़िया था और WWE ने USA Network पर अपनी तगड़ी शुरुआत की है। यह चीज़ देखने लायक होगी कि वो इस मोमेंटम को आगे किस तरह से लेकर जाते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications