Gunther vs Kevin Owens: WWE Raw के एपिसोड में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और गुंथर (Gunther) के बीच धमाकेदार मैच हुआ। यह चैंपियन vs चैंपियन मैच प्रशंसकों को बहुत पसंद आया। अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन केविन ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की। हालांकि, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने बवाल मचाते हुए अंत में चीटिंग से जीत प्राप्त की। मैच शुरू होते ही दोनों ने एक-दूसरे पर जबरदस्त मूव्स लगाए। बाद में गुंथर ने दबदबा बनाया और केविन की हालत खराब की। इसी बीच मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने जबरदस्त चोप्स और स्ट्राइक्स का उपयोग किया। गुंथर ने सही मायने में केविन की हालत खराब कर दी थी और बाद में केविन ने वापसी करके कई अच्छे मूव्स लगाए। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_THIS IS AWESOME. #WWERaw #WWE7014THIS IS AWESOME. 👏👏#WWERaw #WWE https://t.co/QvjLQdkEb8यह चीज़ लगातार जारी रही और दोनों लंबे समय तक रिंग में प्रभावित करने में सफल रहे। मैच के अंतिम मोमेंट्स में गुंथर के टॉप रोप मूव को केविन ने घुटने ऊपर करके काउंटर किया। उन्होंने खुद टॉप रोप से अपना मूव लगाकर पिन किया। गुंथर ने किकआउट किया। केविन अपना फिनिशर देने के लिए मोमेंटम बना रहे थे। इसी बीच इम्पीरियम ने इंटरफेयर किया और सैमी ज़ेन ने उनपर हमला किया। केविन ने सैमी का साथ देकर इम्पीरियम पर हमला किया। वो लुडविग काइजर को रिंग में लेकर आए और स्टनर दिया। गुंथर ने इस इंटरफेरेंस का फायदा उठाया और रोलअप द्वारा ओवेंस को पिन करके जीत दर्ज की। इस मैच में जीत से गुंथर का कद जरूर बढ़ गया है। WWE Raw में यह मैच किस कारण से हुआ?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Yeah, we're gonna need a REMATCH! #WWERaw #WWE #KevinOwens #Gunther193Yeah, we're gonna need a REMATCH! #WWERaw #WWE #KevinOwens #Gunther https://t.co/14m0SpVfQfबैकस्टेज सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का इंटरव्यू लिया गया। सैमी ने यहां जिमी उसो के रोमन रेंस को धोखा देने और ब्लडलाइन को छोड़ने पर बात की। इसी बीच इम्पीरियम ने आकर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भविष्य में चैलेंज करने के संकेत दिए। गुंथर भी वहां आए और केविन को अच्छी तरह से बर्ताव करने के लिए कहा। केविन ने ऐसा नहीं किया और गुंथर को रिंग में आने के लिए कहा। केविन रिंग में आए और गुंथर ने भी बाद में एंट्री। इसके बाद ही यह धमाकेदार मैच हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।