Gunther: WWE में गुंथर (Gunther) का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा हैं। 297 दिन उन्हें चैंपियन के रूप में हो गए। कुछ बड़े सुपरस्टार्स को वो अभी तक हरा चुके हैं। ऑन-स्क्रीन उनका कैरेक्टर सभी को पसंद आ रहा है। अब गुंथर ने बड़ा बयान दिया है। WWE WrestleMania 39 में गुंथर का बड़ा मैच हुआ। उन्होंने अपने टाइटल को ड्रू मैकइंंटायर और शेमस के खिलाफ डिफेंड किया। ये मैच शो के शानदार मैचों में से एक था। तीनों सुपरस्टार्स ने मुकाबला जीतने के लिए अपना पूरा दम लगाया। अंत में गुंथर ने मैकइंटायर को पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया। FOX Sports को हाल ही में गुंथर ने अपना इंटरव्यू दिया। अपने अगले कदम को लेकर उन्होंने कहा, WrestleMania के ऊपर अभी तक मेरा फोकस था। देखते हैं कि SmackDown में क्या होता है। मैं भी देखना चाहता हूं कि कौन मुझे चुनौती देगा। मुझे पूरा भरोसा है। जो मुझे हराएगा वो अभी WWE में नहीं आया है। क्या पता वो WWE में आ भी गया होगा। सब लोग बाहर जाओ और उसे ढूंढो। View this post on Instagram Instagram PostWWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर को कौन देगा चुनौती?गुंथर ने मेनिया में मैकइंटायर को पिन किया था। इन दोनों की वन-ऑन-वन राइवलरी अभी तक नहीं हुई है। शायद अब दोनों के बीच फ्यूड शुरू होगी। आने वाल प्रीमियम लाइव इवेंट में दोनों के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिल सकता है। गुंथर लगातार ब्रॉक लैसनर के साथ मैच को लेकर अपने बयान दे रहे हैं। उनका कहना है कि एक ना एक दिन लैसनर के साथ उनका मुकाबला जरूर होगा। वैसे फैंस इस साल मेनिया में ही ये मैच देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं पाया। मेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार दोनों का आमना-सामना हुआ था। इस दौरान फैंस बहुत उत्साहित हो गए थे। कंपनी ने संकेत दे दिए थे कि फ्यूचर मे ब्रॉक और गुंथर के बीच मैच जरूर होगा। अब देखना होगा कि कंपनी ने इसके लिए क्या प्लान तैयार किया है। GUNTHER@Gunther_AUT219871519WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।